गड़बड़ी की आशंका: मतदाता पर्चियों से फोटो और उम्र गायब

बीएलओ की ओर से बांटी जा रही पर्चियों में मिली गड़बड़ी
समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

पर्चियों में फोटो और उम्र गायब

दैनिक समाचार, हरिद्वार: विधानसभा 2022 के चुनाव में बीएलओ की ओर से बांटी जा रही पर्चियों में फोटो और उम्र गायब मिली है। जिसे लेकर हरिद्वार विधानसभा के लोग बेहद चिंतित हैं। बल्कि वे गड़बड़ी की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि इस मामले में समाजवादी पार्टी ने रिटर्निंग अधिकारी और निर्वाचन अधिकारियों को सूचित किया है।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होना है। चुनाव से पहले बीएलओ की ओर से मतदान पर्चियां बांटी जा रही है। पर्चियों पर कई मतदाताओं की फोटो और उम्र गायब मिले हैं। पर्चियों पर जब फोटो और उम्र गायब मिली तो लोगों को बड़ी गड़बडी की आशंका हुई। कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी से कही। सुमित तिवारी ने बताया कि उनके पास कई स्थानीय नागरिकों के फोन आये जिसमे उन्होंने कहा कि अबकी बार फ़ोटो मतदाता पर्चियों से लोगों के फोटो और उम्र गायब है। जो यह वेरीफाई नहीं कर पा रही है कि जिस व्यक्ति तक मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है वह उक्त व्यक्ति की है या नहीं। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण मामले के बारे में रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन अधिकारीयों को सूचित किया जा चुका है। जिस सम्बन्ध में अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यह भाजपा सरकार के दवाब में किया जा रहा है। उन्होंने यह भी प्रश्न किया कि अब तक के सभी चुनावों जब फ़ोटो मतदाता पर्चियां वितरित की जाती थी तो इस बार फ़ोटो मतदाता पर्ची क्यों नहीं वितरित की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!