




हरिद्वार ग्रामीण में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई और आगे भी कराते रहेंगे
दैनिक समाचार, हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग में बूथवार बैठकें लेते हुए क्षेत्र में कराए गए कार्यों को लेकर भारी मतों से जिताने को आह्वान किया। उन्होंने लालढांग क्षेत्र में मुख्य बाजार, कटेबड़, मोहल्ला पुरी, चमरिया, गैंड़ीखाता, गुर्जर बस्ती आदि में बैठकें की।
बुधवार को स्वामी यतीश्वरानंद ने बैठकों में कहा कि लालढांग क्षेत्र में मॉडल डिग्री कॉलेज, हरिद्वारी रोड़, 14 गांवों में पानी की टंकी, स्वास्थ्य केंद्र, गन्ने के भाव में 30 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कराने, वन गुर्जरों के क्षेत्र के साथ समुचित क्षेत्र में सड़कें बनवाकर ऐतिहासिक काम किया है। लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज बनवाकर शिक्षा की अलख जगाई। लालढांग में ही रवासन नदी पर एक पुल बनवाया तो दूसरे झूला पुल को स्वीकृत कराते हुए बजट जारी करा दिया। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कराते हुए श्यामपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत कराया। क्षेत्र में मरीजों के लिए एंबुलेंस के साथ आक्सीजन प्लांट लगवाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कराया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से लालढांग एवं श्यामपुर क्षेत्र में सड़क, पानी के लिए कोई काम नहीं हुआ था, लेकिन उन्होंने सभी काम प्राथमिकता से कराए। आज पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछवाकर यातायात सुगम करा दिया है। एक-एक घर के लिए भी सड़क बनवाई। पेयजल के लिए 32 करोड़ की लागत से 14 गांवों में टंकी स्वीकृत कराई, जिनका काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि वन गुर्जरों के क्षेत्रों में पहली बार सड़कें बनवाने का काम भाजपा की सरकार ने किया और जिन क्षेत्रों में अभाव है, उनमें सरकार बनते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्तव योजना से सभी को घर की भूमि का मालिक बनाने का काम करने के साथ पट्टेधारक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जोड़ने एवं फसलों को मुआवजा देने का काम भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि जो वादा किया है, उससे कभी मुकर नहीं सकते। उसे पूरा करके ही क्षेत्र में आए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता में शामिल रहा है और रहेगा। इस मौके पर बलराम पाल, लक्ष्मी चंद, चंचल सरदार, ताराचंद, रौनक सिंह, सुरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, नरेश, शिव कुमार गुप्ता, दिनेश पाल, बाबूराम, मोहन, सोनू, कोमल सिंह मास्टर, सुखपाल लाला, पप्पू पाल, सरिता अमोली, शीशपाल पोखरियाल विनोद जोशी जितेंद्र पोखरियाल, रोहित नेगी, बृजमोहन पोखरियाल आदि शामिल हुए।