



भाजपा नेता पर शराब स्टॉक करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप
आबकारी विभाग के साथ कांग्रेसियों की हुई जमकर नोंक-झोंक
दो लोगों को आबकारी विभाग ने लिया हिरासत में, हो रही पूछताछ

आबकारी टीम आश्रम के मैनेजर यशपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही रही थी कि इसी बीच सूचना मिलने पर कांग्रेसियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेसियों ने बरामद शराब भारतीय जनता पार्टी की होने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और शराब प्रकरण में शामिल भाजपा नेताओं को भी गिरफ्तार करने की मांग उठाई। आबकारी विभाग की टीम ने कांग्रेसियों को शांत करना चाहा लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। कांग्रेसी लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। इधर, आबकारी विभाग की टीम जैसे तैसे बरामद की गई शराब और आरोपी मैनेजर को ले जाने में कामयाब रही। आबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए मैनेजर ने 2 लोगों के नाम लिए हैं जिनके संबंध में जांच की जा रही है।
——————————
Post Views: 8