



प्रदेश में सरकार बनी तो व्यापारियों के लिए बनेगा आयोग, अध्यक्ष व्यापारी होगा
जीत गए तो वायदे को निभाएंगे, जी जान लगाकर जनता की करेंगे हर समय सेवा
शहर की हर मूलभूत सुविधाओं को निस्तारित कराने का काम प्राथमिकता में रहेगा
दैनिक समाचार, हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से वोट देने की अपील की। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि शहर और युवा व्यापारी हित ही उनके लिए सर्वोपरि है। जनता ने आशीर्वाद दिया तो वह जीत दर्ज करने के बाद इनके लिए वह जी जान से काम करेंगे।
सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि शहर हित में विकास कार्य एवं युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को हल कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। 20 साल के अंदर भी हरिद्वार में समस्याएं जस की तस है।

अगर कांग्रेस की सरकार बनी और वह विधायक बने तो जनता की तमाम मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करते हुए शहर को सुव्यवस्थित करने का कार्य किया जाएगा। व्यापारियों के हित में सरकार द्वारा व्यापारी आयोग का गठन कराया जाएगा। सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कार्यकर्ताओं के साथ चंद्राचार्य चौक, योगी विहार, नाथनगर, आर्यनगर ज्वालापुर, टिबड़ी, संजय नगर, श्रवणनाथ नगर, मोहल्ला क़ड़च्छ, वाल्मीकि बस्ती, भीमगोड़ा, गोसाई गली, कुर्वांचल बस्ती इत्यादि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न इलाकों में सतपाल ब्रह्मचारी महाराज को भारी जनसमर्थन मिला। साथ ही जगह-जगह लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। जिसका अध्यक्ष भी व्यापारी वर्ग से ही चुना जाएगा। इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, संजय शर्मा, अतीश वर्मा, गोपाल चतुर्वेदी, अनिल भास्कर, संजय पार्चा, राजेंद्र जाटव, मनोज जाटव, पुनीत कुमार, कन्हैया चंचल, सन्नी खेरवाल, मधुकांत गिरी आदि मौजूद रहे।