



कांग्रेस के घोषणा पत्र को अक्षरश: कराया जाएगा पालन
बेटी-बहन का धर्म निभाने का लोगों से किया वायदा
जनसंपर्क के दौरान बोली, बदलाव चाहते हैं लोग
दैनिक समाचार, हरिद्वार: चुनाव प्रचार थमने में महज एक दिन शेष है ऐसे में हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
शुक्रवार को अनुपमा रावत ने यहां के शेरपुर, भट्टीपुर, रानी माजरा, टीकमपुर समेत दर्जन भर गांवों में धुंआधार प्रचार किया। इस मौके पर उन्होंने कई क्षेत्रों में घर-घर जा कर लोगों को कांग्रेस सरकार के फायदे बताए और भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के काले कारनामों से अवगत कराया। कांग्रेस के घोषणा पत्र को अक्षरशः पालन करवाया जाएगा। अनुपमा ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण की जनता ने उन्हें बेटी, बहन माना है और वे भी अपना बेटी, बहन धर्म निभाने की प्रतिज्ञा लेती हैं। अनुपमा रावत ने इस दौरान कई जगह जनसभा भी कीं और स्वामी यतीश्वरानंद से 10 सालों का हिसाब मांगा। इस मौके पर अनुपमा का कई जगह फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रचार के दौरान अमर सिंह, अनुराग, रोहतास, वेदताल, नरेश, विनीत सैनी, मोनू, हनी, दीपक, नेपाल, मुकेश,राजू पाल, लक्ष्मण, विपिन, पंकज सैनी, दीपक सैनी, ऋषिपाल सैनी, नकली राम सैनी,कविता, सुनीता, नीलम, पारुल सैनी मौजूद रहे।

नसीरपुर कला में अनुपमा को सिक्कों से तौला
दैनिक समाचार, पथरी: चुनाव की तिथि के नजदीक आते ही चुनावी प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान नसीरपुर कला में अंसारी समाज के लोगों ने उन्हें समर्थन देते हुए प्रत्याशी को सिक्कों से तोलकर उनका सम्मान किया।
शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने कार्यालय पर कार्यक्रताओं से वार्ता कर चुनाव प्रचार में जान फूंकने व आगे की रणनीति बनाई। उसके बाद उन्होंने फेरुपुर, गाडोवाली, जसद्दरपुर, बहादरपुर जट, धनपुरा, कटारपुर, अम्बुवाला, टिहरी विस्तापित बस्ती भाग तीन, नसिरपुर कला, सहित अन्य गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में विस्तार से समझाकर वोट की अपील की है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस से कांग्रेस को भरपूर प्यार आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। प्रदेश और विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में लोग परिवर्तन चाहते हैं और चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड में परिवर्तन करने को तैयार हैं। नसीरपुर कला में मास्टर गुलशनव्वर अंसारी ने कविराज, सोनू सैनी, पप्पू भाई के साथ प्रत्याशी अनुपमा रावत को सिक्कों से तोलकर उनका सम्मान किया है। इस दौरान टिहरी विस्तापित बस्ती में महिलाओं ने अनुपमा रावत को अपनी बेटी बताकर आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क में विक्रम खरोला, प्रधान रविन्द्र, सुबन सिंह चौहान, विक्रम रावत, वीरेंद्र राणा, नथी सिंह रावत, कमल सिंह, सुंदर सिंह, सुजान सिंह, सुरजन सिंह, रमेश सिंह, दिवान सिंह रावत, बधिर सिंह रावत, हरनाम सिंह, अमित सिंह, अमर सिंह, भगरिथ सिंह, दयाल सिंह, जगदीश सिंह, सुनील कुमार, दीपक, विपिन सैनी, सुधीर, रोहन, बबलू, दीपक, मास्टर गुलशववर, कविराज महिलाओ में मंजू देवी, पुष्पा देवी, लुधरा देवी, सुंदरी देवी, कविता देवी, लक्ष्मी देवी, गीता देवी, बिजला देवी, संगीता देवी, बिजोरा देवी, मस्त देवी, मुकर्रम अंसारी, इरशाद अली, मांगता मास्टर आदि सभी लोग मौजूद रहे।