अपनी तस्वीरें देखें और भेजें, मतदान का उत्सव शुरू, रामदेव ने किया मतदान, पोलिंग अधिकारी को आया हार्ट अटैक

हरिद्वार की 11 विधानसभाओं पर सुबह नौ बजे तक सात प्रतिशत मतदान
उत्तराखंड के मतदान केन्द्रों पर सुबह नौ बजे तक पांच प्रतिशत तक मतदान
हरिद्वार जिलाधिकारी ने लाइन में खड़े होकर परिवार संग किया मतदान
देहरादून के सहसपुर में पोलिंग अधिकारी को हाटै अटैक, रिजर्व कर्मी भेजे गए

दैनिक समाचार, हरिद्वार: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व पर आज जनता अपनी सरकार चुनेगी। उत्तराखंड में सुबह नौ बजे तक 5.15 फीसदी मतदान हुआ। हरिद्वार जिले की 11 विधानसभाओं में 1420182 मतदाता चुनावी दंगल में उतरे 110 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। जिले में 863 पोलिंग स्टेशन और 1729 बूथ बनाए गए हैं। बूथों पर सुरक्षा और मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई हैं। स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल के दादूबाग में लाइन में लगकर अपने मत का प्रयोग किया जबकि जिलाधिकरी विनय शंकर पाण्डेय ने लाइन में लगकर परिवर के साथ मतदान किया। देहरादून के सहसपुर में बूथ नंबर 203 में पोलिंग अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया। रिजर्व कर्मचारी को बूथ पर रवाना किया गया।

हरिद्वार जिले में 11 विधानसभाएं हैं। सभी विधानसभाओं में रोचक मुकाबला है। अधिकतर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की सीधे आमने-सामने टक्कर है। जबकि चार विधानसभाओं में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। मतदाताओं की खामोशी से प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से आज होने वाले मतदान की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। जिले में 863 मतदान केंद्र और 1729 बूथ बनाए गए हैं। केंद्रों पर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो गई है। सर्वाधिक मतदाता 163124 रानीपुर विधानसभा तो सबसे कम 102382 लक्सर सीट पर हैं। जबकि सर्वाधिक 13 प्रत्याशी हरिद्वार ग्रामीण और सबसे कम 6 भगवानपुर विधानसभा से मैदान में हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है।

बाबा रामदेव ने भी हरिद्वार में मतदान किया
दादूबाग स्थित उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय के मतदान केन्द्र पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी बनेगा।

जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने परिवार के संग किया मतदान।

हरिद्वार जिले में सात प्रतिशत मतदान
सुबह 9:00 बजे तक हरिद्वार जिले में मतदान का सात प्रतिशत रहा। देहरादून स्थित हेल्पलाइन नंबर 1950 पर अभी तक शिकायतों को लेकर 30 कॉल आई हैं। जिसमें कहीं किसी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो कहीं कोई और समस्या सामने आई है।

जिम्मेदार और जागरूक वोटर: सुबह सात बजे मतदान करके डयूटी निभाने पहुंची ये शिक्षिका।

मतदान करें, तस्वीरें शेयर करें
अपनी वोट की ताकत को पहचानें। वोट करने जरूर जाएं। वोट के बाद हमें अपनी तस्वीरें शेयर करें हम करेंगे प्रकाशित। इन नंबरों पर भेजें 9411111259, 9720450150 और 9528151163

उत्तराखंड में 5.15 फीसदी मतदान
सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 5.15 फीसदी मतदान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा में मतदान किया। वह इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सभी योजनाओं ने उत्तराखंड के लोगों के लिए एक ढाल प्रदान की है। जनता अच्छी तरह से जानती है कि राज्य के विकास के लिए कौन काम कर सकता है। मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा को 60+ सीटों पर लाएगी।

पोलिंग अधिकारी को हार्ट अटैक
देहरादून में सहसपुर में बूथ नंबर 203 में पोलिंग अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया। रिजर्व कर्मचारी मौके के लिए भेजा गया है। ओखलकांडा ब्लॉक के लुगड़ मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खराब के चलते मतदान आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। कपकोट विधानसभा के नर गड़ा बूथ में ईवीएम खराब होने से मतदान में देरी हुई।

विधानसभा- मतदाता- प्रत्याशी
हरिद्वार – 148839 -10
भेल रानीपुर – 163124 -11
ज्वालापुर – 116856 -08
भगवानपुर – 123375 -06
झबरेड़ा – 121236 -11
पिरान कलियर – 127155 -10
रुड़की – 121534 -09
खानपुर – 147881 -10
मंगलौर – 115908 -11
लक्सर – 102382 -11
हरिद्वार ग्रामीण – 130915 -13
कुल मतदाता- 1420182 -110

Leave a Comment

error: Content is protected !!