



हरिद्वार जनपद में 58.09 को पार किया मतदान
तीन बजे तक सबसे कम अल्मोड़ा में 44.16 प्रतिशत
हरिद्वार के एसएमजेएन में भिड़े कांग्रेसी-भाजपाई
दैनिक समाचार, देहरादून/हरिद्वर: उत्तराखंड में वोटिंग का प्रतिशत प्रति घंटे बढ़ रहा है। 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रतिशत की बात करें तो तीन बजे के बाद तक सबसे अधिक वोटिंग हरिद्वार में हो रही है जबकि सबसे कम अल्मोड़ा में हुई जबकि उत्तराखंड में तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत वोट पड़े।

हरिद्वार सीट पर इस कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला चल रह है। रही है। एसएमजेएन मतदान केंद्र के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे ,जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
