तीन बजे तक की वोटिंग में हरिद्वार जनपद ने ‘झूम’ के किया वोटिंग, देखें राज्य में कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

हरिद्वार जनपद में 58.09 को पार किया मतदान
तीन बजे तक सबसे कम अल्मोड़ा में 44.16 प्रतिशत
हरिद्वार के एसएमजेएन में भिड़े कांग्रेसी-भाजपाई

दैनिक समाचार, देहरादून/हरिद्वर: उत्तराखंड में वोटिंग का प्रतिशत प्रति घंटे बढ़ रहा है। 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रतिशत की बात करें तो तीन बजे के बाद तक सबसे अधिक वोटिंग हरिद्वार में हो रही है जबकि सबसे कम अल्मोड़ा में हुई जबकि उत्तराखंड में तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत वोट पड़े।

भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने बहादराबाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज में अपना मतदान किया। मतदान के बाद समर्थकों के साथ।

हरिद्वार सीट पर इस कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला चल रह है। रही है। एसएमजेएन मतदान केंद्र के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे ,जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पण्डया वोटिंग के बाद प्रसन्न मुद्रा में।

Leave a Comment

error: Content is protected !!