सूबे में मतदान थमा, पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत, हरिद्वार जिले की कई विधानसभाओं में वोटिंग का प्रतिशत 70 के पार, कईयों में बदलाव की आहट

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार नगर सीट से प्रत्याशी मदन कौशिक परिवर के साथ वोट डालने के बाद।
हरिद्वार नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी ने समर्थकों के साथ किया मतदान।

प्रदेश में नोंकझोंक और हंगामा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
दैनिक समाचार, देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड में शाम छह बजे मतदान सप्ताह हो गया। हालांकि जो मतदाता मतदान केन्द्र की परिधि के अंदर पहुंच गए हैं, वो अब भी मतदान कर रहे हैं। शाम पांच बजे तक प्रदेश में 59.37 तक मतदान हुआ। जो फाइनल प्रतिशत आने तक बढ़ेगा। शाम पांच बजे तक के वोटिंग प्रतिशत में हरिद्वार सबसे आगे है। हरिद्वार में शाम पांच बजे तक 70.40 प्रतिशत मत पड़े हैं जबकि अल्मोड़ा में 50.56 प्रतिशत सबसे कम वोटिंग हुई है। हरिद्वार जनपद के शिक्षानगर रुड़की में सबसे कम 59.48 प्रतिशत तक मतदान हुआ है

हरिद्वार में तीन पीढ़ियों ने किया मतदान, तस्वीर कैद
उद्योगपति अरुण सारस्वत।
संतों में मतदान को लेकर उत्साह
उत्तरकाशी जिले में शतायु मतदाता और स्वतंत्रता सेनानी को डोली से सम्मान के साथ वोट डालने ले जाते

उत्तराखंड में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। हरिद्वार, देहरादून, उद्यमसिंहनगर जनपदों में नोंकझोंक और नारेबाजी के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। फिलहाल शाम पांच बजे तक सूबे में 59.37 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। हालांकि छह बजे तक मतदान केन्द्र के अंदर पहुंच चुके लोग मतदान कर रहे हैं। जिससे वोट प्रतिशत में कुछ इजाफा हो सकता है। हरिद्वार के 11 ​विधानसभाओं में चार विधानसभाओं में वोट का प्रतिशत 70 से अधिक गया है। इसमें हरिद्वार ग्रामीण, भगवानपुर, खानपुर, ज्वालापुर शामिल है। जाहिर है हरिद्वार की 11 विधानसभाओं में जहां भी वोटिंग प्रतिशत अधिक हुई है या यूं कहे 2017 से अधिक हुई हैं, उसे सियासी जानकार बदलाव की आहट के रूप में देख रहे हैं। हालांकि जनता जर्नादन ने किसकी किस्मत ईवीएम में लॉक की है, इसकी थाह लेना आसान नहीं है। बहरहाल, पूरे प्रदेश में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच अधिकांश सीटों पर सिमट कर रह गया है। वोट प्रतिशत का बढ़ना और कुछ जगहों पर वोट प्रतिशत बेहद कम रहना, काफी कुछ संकेत देता है। सबसे हैरानी की बात यह है हरिद्वार जनपद के रुड़की विधानसभा जिसे शिक्षा नगरी कहते हैं वहां पर शाम पांच बजे तक 59.48 प्रतिशत ने ही मतदान किया था।

इनकी जागरूकता को सैल्यूट, किया मतदान, तस्वीरें की शेयर

प्रदेश में पांच बजे तक जनपदवार वोटिंग प्रतिशत
हरिद्वार 70.40, देहरादून 52.93, पौड़ी गढ़वाल 51.93, रुद्रप्रयाग 60.36, उत्तरकाशी 65.55, टिहरी गढ़वाल 52.66, चमोली 59.28, उद्यमसिंहनगर 65.13, चंपावत 56.97,अल्मोड़ा 50.60, नैनीताल 63.12, पिथौरागढ़ 57.49 और बागेश्वर 57.83 प्रतिशत।

Leave a Comment

error: Content is protected !!