सूबे में 64.29 प्रतिशत मतदान, हरिद्वार जिले में बंपर वोटिंग

हरिद्वार जिले में 74.37 हुआ 11 विधानसभाओं में मतदान
हरिद्वार ग्रामीण में मतदान का प्रतिशत 81.64 फीसदी पहुंचा
जिले की 11 में आठ विस सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान

हरिद्वार: हरिद्वार जिले की 11 विधान सभा सीटों पर 74.37 फीसदी मतदान हुआ है। देर रात को आयोग ने फाइनल डाटा जारी किया। हरिद्वार जनपद के हरिद्वार ग्रामीण जिस पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत चुनाव लड़ रहे हैं, इस सीट पर सबसे अधिक जिले में 81.64 ​फीसदी मतदान हुआ है। हरिद्वार ग्रामीण की इस सीट पर मतदान प्रतिशत के बढ़ने का आंकलन प्रत्याशी अपने-अपने अनुकूल लगा रहे हैं पर यहां पर मत प्रतिशत बढ़ने का संकेत ‘बयार’ की ओर है।
चुनाव आयोग की ओर से देर रात को फाइनल सूची मतदान के प्रतिशत का जारी किया गया। जिसमें हरिद्वार नगर सीट पर कुल 64.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। लक्सर में 79.28 फीसदी दर्ज किया गया। सबसे कम मतदान हरिद्वार नगर और रुड़की में 62.51 फीसदी दर्ज किया गया। रानीपुर भेल में 68.35 फीसदी, ज्वालापुर में 78.95, भगवानपुर में 79.71, झबरेड़ा में 78.04, पिरान कलियर में 77.07, खानपुर में 76.50, मंगलौर में 75.75, हरिद्वार ग्रामीण में 81.64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जिले की 11 विधानसभा सीटों पर आयोग की ओर जारी फाइनल डाटा के मुताबिक 74.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सूबे में 64.29 प्रतिशत हुआ मतदान, आयोग ने जारी किया फाइनल डाटा
देहरादून:
उत्तराखंड में देर रात को आयोग ने मतों का प्रतिशत उत्तराखंड और जिलों को लेकर जारी किया। जिसमें हरिद्वार जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ।
आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार जिले में 74.37 प्रतिशत वोटिंग करके प्रदेश में हरिद्वार अव्वल रहा। देहरादून जिले में 62.40, उत्तरकाशी जिले में 67.32 फीसदी, टिहरी गढ़वाल 55.57, पौड़ी गढ़वाल 53.14, रुद्रप्रयाग 60.49, चमोली 60.32, अल्मोड़ा 52.82, उद्यमसिंहनगर 71.45, चंपावत 61.83, नैनीताल 65.84, पिथौरागढ़ 59.44 और बागेश्वर में 61.08 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश में इस तरह से 64.29 प्रतिशत कुल मतदान हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!