



पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 48 सीट के साथ सरकार बनाने का किया था दावा
सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री बनने को लेकर सार्वजनिक तौर पर दिया बयान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया कटाक्ष, बोले बहुमत के साथ फिर आ रही बीजेपी
दैनिक समाचार, देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रदेश में सरकार बनाने के दावे और मुख्यमंत्री बनने की बात कहने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कटाक्ष किया है। सीएम ने ‘रावत जी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं’। मुख्यमंत्री ने फिर दावा किया कि भाजपा राज्य में बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी कर रही है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को लालकुंआ में अपने मुख्यमंत्री बनने की ही बात नहीं कही बल्कि उन्होंने 48 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाने की बात भी कही थी।

हरीश रावत ने कहा करीब छह विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला है। कहा कि भाजपा की साख बचाने के लिए मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि चुनाव में भाजपा को 20 से कम सीटें मिलने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस बार लोगों का फैसला उनके खिलाफ गया है। लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उनके बड़े भाई (हरीश रावत) की शुभकामनाएं उनके साथ हैं। हरीश रावत के इन सब बयानों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रावत जी को मुंगेरीलाल के सपने देखने दीजिए। बीजेपी दोबारा सत्ता में बहुमत के साथ वापसी कर रही है।
————