



पिता ने गंगनहर में डूबोकर अपने बेटे को मार डाला
हत्या करने के बाद खुद पिता ने लिखाई गुमशुदगी
हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित था तीन साल का मासूम
दैनिक समाचार, देहरादून: उधमसिंहनगर जिला अंतर्गत साढ़े तीन साल के बेटे की बीमारी से तंग आकर एक पिता ने नहर में डुबोकर अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को पैतृक गांव थाना बहेड़ी स्थित ढकिया नहर में फेंक दिया । हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलभट्टा थाने में बेटे की गुमशुदगी भी पिता ने दर्ज करा दी। पुलिस ने ढकिया से बच्चे का शव बरामद कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि सिरोली कलां निकट रजा मस्जिद वार्ड नंबर 19 निवासी तारिक पुत्र मोहम्मद जाकिर का साढ़े तीन वर्ष पुत्र शाबान हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित था। उसके शरीर से खून का रिसाव हो रहा था। इससे तंग आकर साढ़े तीन साल के बेटे शाबान की पिता तारिक ने हत्या करने का मन बना लिया। मंगलवार सुबह वह बाइक पर बेटे को लेकर घर से निकला और अपने पैतृक गांव ढकिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में ले जाकर उसकी नहर में डूबो कर मार डाला। जब शाबान नहीं लौटा तो तारिक की पत्नी आयशा ने उससे मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने अपने आपको बहेड़ी होने की बात कहीं। परेशान आयशा ने बच्चे की खोजबीन की पर उसका कहीं पता नहीं लगा। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की और बयान लिए तो शक हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तारिक अपने बेटे शाबान को ले जाता दिखाई दिया। बुधवार दोपहर ढकिया नहर किनारे बच्चे लकड़ी बीनने गए तो वहां बच्चे का शव देखा। सूचना मिलने पर एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ ओपी शर्मा, पुलभट्टा एसओ राजेश पांडेय भी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पूछताछ के दौरान पिता से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने पिता तारिक को गिरफ्तार कर लिया है।

सेल्फी लेने के दौरान गंगनहर में डूबे सहारनपुर के युवकों का मिला शव
दैनिक समाचार, हरिद्वार: आठ फरवरी को गंगनहर में डूबकर लापता हुए सहारनपुर निवासी दोनों युवकों का शव बरामद हो गया है। एक शव आसफनगर झाल के पास मिला जबकि दूसरा लिब्बरहेड़ी गांव के पास से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
सहारनपुर के अम्बाला रोड स्थित सुभाष नगर निवासी दो भाई रोहित और मोहित आहूजा दोस्त मोहित सचदेवा निवासी सुभाषनगर के साथ सात फरवरी को घूमने के लिए निकले थे। तीनों आठ फरवरी को रुड़की में सोलानी पार्क के समीप गंगनहर पर सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान एक साथी का पैर फिसल गया। अपने दोस्त को बचाने के लिए दोनों दोस्त भी गंगनहर में कूद गए। सूचना पर पुलिस ने रोहित को तो गंगनहर से निकाल लिया, जबकि दोनों युवक गंगनहर में डूबकर लापता हो गए थे। एसडीआरएफ की टीम परिजनों के साथ लगातर सर्च आपरेशन चला रही थी। इसी बीच, सूचना मिली कि आसफनगर झाल एवं लिब्बरहेड़ी के समीप दो युवकों के शव अटके हुए है। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शव को गंगनहर से निकाला। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। दोनों युवकों के स्वजन भी सिविल अस्पताल में पहुंच गए हैं।