



कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी ने वायरल वीडियो पर फिर मांगी माफी
कहा, कार्यकर्ता के आंसू देखकर और हत्या की धमकी पर आय क्रोध
बोले, कहा था कि पहले मदन के गुंडे मुझसे निपट लें, मेरी लाश से गुजरेंगे
BY NAVEEN PANDEY
हरिद्वार: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी ने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर देश, प्रदेश और हरिद्वार की जनता से माफी मांगी है। उनक कहना है कि जीवन में पहली बार उन्होंने अपना आपा खोया है। बताया कि मतदान वाले दिन उनके एक कार्यकर्ता अनंत पाण्डेय को बीजेपी के विधायक और प्रत्याशी मदन कौशिक के गुंडों ने घेर लिया। उसे जमकर पीटा और धमकी दी थी कि शाम छह बजे के बाद उसकी लाश यहां से जाएंगी।उन्होंने बताया कि किसी तरह से उन्हें जानकारी मिली। वे उस वक्त भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय में थे। सूचना मिलते सारा काम छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। उनके आने की सूचना मिलते गुंड़े भाग निकले। कार्यकर्ता फूट-फूटकर रोने लगा। चोट दिखाने लगा। कहने लगा छह बजे मेरी हत्या करने की धमकी दे गए हैं। उसके आंसू देखकर मैंने अपना आपा खो दिया। उन्होंने कहा कि मैंने कहा कि पहले मेरी लाश से मदन और उसके गुंडों को गुजरना होगा। जिसे दो-दो हाथ करना है वो मैदान में आ जाए। कहा कि उन्होंने कहा कि हत्या करने वालों को देख लेंगे। ऐसे गुंड़े पहले मुझसे मैदान में मिले। दोहराया कि जो शब्द नहीं निकलने चाहिए था जिंदगी में पहली बार गुस्से में निकला। सतपाल ब्रहृमचारी ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने मेरे लिए दिन-रात संघर्ष किया, उसे छोड़ नहीं सकता। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में वायरल वीडियो में आपा खोने के दौरान निकले अपशब्द पर देश, प्रदेश और हरिद्वार की जनता से माफी मांगी है।

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता पहले कह देते ये बात तो फिर ये स्थिति भी नहीं होती
दैनिक समाचार, हरिद्वार: हरिद्वार के हाईवे स्थित अपने आश्रम में बूथ मैनेजमेंट से लेकर चुनाव के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी रूबरू हुए। कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक पर जमकर जुबानी हमला बोला। कहा कि बीजेपी के लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मदन कौशिक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, वह बिल्कुल सही है। हालांकि उन्होंने देरी कर दी। ये बात पहले कह देते तो आज वो भी स्थिति नहीं होती। मदन कौशिक पर जमकर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि अवैध धंधा, दारु, चरस चुनाव जीतने को लेकर बांटा। चुनाव जीतने के लिए मदन कौशिक ने गुंडे बुलाए थे।
बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताया। कहा कि मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं और हरिद्वार की जनता ने लड़ा है। परिवर्तन होता है तो पूरा श्रेय उनको ही जाएगा। वे खुद एक कार्यकर्ता के तौर पर लोगों के बीच गए। एक सवाल के जवाब में कहा कि सर्वे के अनुसार 42 से 50 सीट कांग्रेस की आ रही है। बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक पर उनके ही पार्टी के विधायक संजय गुप्ता के आरोपों के बाबत सतपाल ब्रहृमचारी ने कहा कि धर्मनगरी में जो नहीं होना चाहिए था, वो सब मदन कौशिक के इशारों पर हो रहा है। अवैध धंधा, नशा धर्मनगरी में बीजेपी के विधायक और प्रत्याशी माननीय मदन कौशिक करा रहे हैं। मंगलवार को नशे की वजह से ही एक युवक की मौत हो गई।