



देहरादून की सड़कों पर घूमते हुए ‘स्पॉट’ हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी
मसूरी और देहरादून में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं परिवार संग
पत्नी ट्विंकल खन्ना ने मसूरी में रस्किन बॉड से मुलाकात की
अक्षय ने दून में आईटीबीपी के हिमगिरों के साथ खेला वॉलीबाल

दैनिक समाचार, देहरादून/हरिद्वार: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए राजधानी देहरादून में हैं। मसूरी की वादियों में कुछ दिन बीताने के बाद वे देहरादून पहुंचे और सड़कों पर घूमते नजर आएं। कुछ लोगों के कैमरे ने उन्हें स्पॉट कर लिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार जिस फिलम की शूटिंग करने आएं हैं, उसमें वह हिमाचल पुलिस के एक बड़े अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जिसके लिए उनकी फिल्म की शूटिंग पहले मसूरी में और अब देहरादून में पूरी हो रही है।

इसी के साथ शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार राजधानी देहरादून के गांधी पार्क के पास सड़कों पर नजर आए। फिर वे पुलिस लाइन में भी पहुंचे। जहां पर एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान कई अधिकारियों से भी अक्षय कुमार की मुलाकात हुई। अक्षय कुमार देश भक्ति से संंबंधित कई यादगार फिल्में कर चुके हैं। अभिनेता अक्षय कुमार देहरादून में ITBP के हिमवीरों के साथ वॉलीबाल भी खेलते नजर आएं। इससे पहले ट्विंकल खन्ना मसूरी के चार दुकान और लाल टिब्बा भी जा चुकी हैं। उन्होंने प्रसिद्ध लेखक और पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड से भी मुलाकात की। बता दें कि अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना छावनी परिषद में स्थित मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड के निवास पर पहुंचीं जहां उन्होंने उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अपने परिवार के साथ फोटो भी खिंचाई ।