राजनीति में ‘बिल्ली’ के चरित्र की तरह हैं हरीश रावत, किसने किया ये कटाक्ष, प्रीतम भी बोले, ‘मेरी भी भावना है आगे बढ़ने की’

BY NAVEEN PANDEY

हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने या फिर घर बैठ जाने के बयान के बाद राजनीति गरमाई
कांग्रेस के अंदर कानाफूसी, कई वरिष्ठ नेताओं में सुगबुगाहट, लगे हाथों बीजेपी का प्रहार
सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को ‘बिल्ली’ के चरित्र से जोड़ा

दैनिक समाचार, देहरादून/हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ‘मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा तो घर बैठ जाऊंगा ‘ के बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने इस बयान के बाद ये कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला लेगा। रही बात उनकी, तो आगे बढ़ने का सपना तो सभी देखते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री बनने के बयान के बीच कैबिनेट मंत्री सुबो​ध उनियाल के बयान ने ‘तड़का’ लगा दिया है। सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को ‘बिल्ली’ वाले चरित्र का बताकर राजनीति से सन्यास लेने की सलाह दी है।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह


मतदान के बाद लालकुंआ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनी तो वे ‘मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे’। इस बयान के बाद कांग्रेस के कई नेताओं में सुगबुगाहट और कानाफूसी शुरू हो गई थी। बीजेपी ने भी चुटकी लेनी शुरू कर दी थी। इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का बयान भी हरीश रावत के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा और जिसे सीएम बनाया जाएगा, सभी उसके साथ चलेंगे लेकिन जोड़ा कि ‘मेरी भी भावना है आगे बढ़ने की’ लेकिन ये पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि किसको मुख्यमंत्री बनाया जाना है। पार्टी के अंदर व्यक्तिगत भावनाएं मायने नहीं रखती हैं बल्कि पार्टी का निर्णय सबको मानना पड़ता है। प्रीतम सिंह ने कहा कि टिकट वितरण में कोई गुटबाजी नहीं रही। प्रीतम सिंह अपने आवास पर बातचीत कर रहे थे। कहा कि राज्य के अंदर पहली विधानसभा बनी तो हमने कांग्रेस की सरकार बनाई थी। मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने एक मजबूत राज्य की नींव डाली थी। अब हम चाहते हैं रोजगार परक, विकास को आगे बढ़ाने वाली, उत्तराखंड के हितों का ध्यान रखने वाली सरकार बने। बीजेपी सरकार ने सिर्फ नारे और प्रदेश को तीन-तीन मुख्यमंत्री देने का काम किया।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

झूठ का भंडार हैं हरीश रावत
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने वाले बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को राजनीति में ‘बिल्ली’ के चरित्र की तरह राजनीति करने की बात कह दी है। सुबोध उनियाल ने कहा कि वे तो चार साल से कह रहे हैं कि हरीश रावत को राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाना चाहिए लेकिन उनका राजनीतिक चरित्र ‘बिल्ली’ वाला है। जिसमें ‘बिल्ली’ चाहती है कि ‘घर में कोई रहे ना रहे, सब भाग जाए, केवल मैं रहूं ‘। हरीश रावत का चरित्र एकला चलो वाला है। अब भी उन्हें राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो समझिए भगवान ने उन्हें सदबुद्धि दे दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!