धर्म संसद में हेट स्पीच देने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने जताई हत्या की आशंका, बोले, जिहादी कर रहे रेकी, कर सकते हैं उनकी हत्या, सर्वानंद घाट पर विश्राम किया बंद

शुक्रवार की रात रेकी कर रहे लोगों को पकड़ने की कोशिश की, पर वे भाग गए
वे जिहादियों का विरोध और जवाब दे सकते हैं लेकिन उल्टा पुलिस कर देगी कार्रवाई
उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों ने किया वायदा, वे रहेंगे उनके साथ हर पल, करेंगे रक्षा

दैनिक समाचार, हरिद्वार: धर्म संसद में हेट स्पीच देने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को हत्या की आशंका है। इसलिए उन्होंने रविवार की रात से सर्वानन्द घाट पर रात्रि विश्राम बंद कर देंगे। उन पर हत्या की आशंका को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों ने उनकी रक्षा की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है।
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई की प्रतीक्षा में सर्वानन्द घाट पर बैठे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी लगातार हो रही रेकी और अपनी हत्या की आशंका से भयभीत होकर स्वामी अमृतानंद के साथ रविवार की रात से सर्वानन्द घाट पर रात्रि विश्राम बंद कर देंगे। उन्होंने बताया कि लगातार रात को असामाजिक तत्व उनकी रेकी कर रहे हैं। शनिवार की रात उनके साथ रहने वाले हिन्दू स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने ऐसे लोगों को चिन्हित करके पकड़ने का प्रयास किया तो वो भाग गए।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि वो इस बात से बिल्कुल भयभीत नहीं हैं कि जिहादी तत्व उनकी हत्या कर देंगे परन्तु उन्हें भय है कि अगर जिहादियों ने उनपर हमला किया और उन्होंने आत्मरक्षा का प्रयास किया तो हरिद्वार पुलिस और प्रशासन उन्हीं पर मुकदमा करके उन्हें जेल में डाल देगा क्योंकि धर्मनगरी में जिहादियों के मुकाबले में अब हिन्दुओं का कोई विशेष अस्तित्व और प्रभाव नहीं रह गया है। राजनैतिक दवाब के चलते पुलिस और प्रशासन शांति बनाने के लिये हिन्दुओ पर ही झूठे मुकदमे बना कर उन्हें जेल में डाल देते हैं जैसा कि हमारे साथ अभी हुआ है।

हरिद्वार के संतों पर साधा निशाना
महामंडलेश्वर यति न​रसिंहानंद गिरी ने तथाकथित बड़े संतों पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ाने वाले जरा जमीयत उलमा-ए-हिन्द पर भी अपना मुँह खोले, जो खुलकर निर्दोष हिन्दुओं के हत्यारे के साथ खड़ी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!