महिला बदमाश ग्राहक बनकर जाती थी केन्द्र, कैश की जानकारी लेकर देती थी गैंग को, फिर केन्द्र कर्मी के रास्ते पर यूपी से बदमाश बुला करते थे लूटपाट

गिरोह दो माह से जनपद हरिद्वार में विभिन्न मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को बनाते थे निशाना

गिरफ्तार एक बदमाश विकास उर्फ़ मोनू कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर कर चुका है पहलवानी ,हत्या के मामले में जा चुका है जेल

दैनिक समाचार, हरिद्वार: ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मियों को टारगेट करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का रानीपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह दो माह से जनपद हरिद्वार में विभिन्न मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को निशाना बनाते थे। बदमाशों के पास से एक कार, दो बाइकें, पांच देसी तमंचे और सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ ही एसओजी और सीआईयू की टीम लगाई गई थी। कई बदमाशों पर मर्डर जैसे संगीन मामले भी दर्ज हैं। गिरफ्तार एक बदमाश विकास उर्फ़ मोनू कुश्ती राष्ट्रीय स्तर पर पहलवान रह चुका है और हत्या के मामले में जेल जा चुका है वारदात को अंजाम देने फरार तीन बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।
रानीपुर कोतवाली में एसपी अपराध मनोज कत्याल ने बताया कि सीओ सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू हरिद्वार के संयुक्त नेतृत्व में मुखबिर और टेक्निकल सर्विलास के जरिए बदमाशों को पकड़ा गया है। बताया कि 19 फरवरी की रात में पथरी पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक कार डस्टन रेडी गो यूपी-19-ई-3459, एक मोटरसाइकिल पल्सर यूपी-17-डी-8833 और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस को चेक करने के दौरान मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मियों से सिलसिलेवार लूट करने वाला गिरोह हत्थे लगा। गिरोह के पांच पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पांच अभियुक्तों के पास से पांच देसी तमंचे, 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सख्ती से पूछताछ के दौरान 15 फरवरी 2022 की होली तिराहा सलेमपुर, 9 दिसंबर 2021 को गढ़ मीरपुर जाने वाले रास्ते के पास मनी ट्रांसफर सेवा केंद्र के कर्मियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को फायर कर एक मनी ट्रांसफर संचालक से बैग छीनने का प्रयास किया गया। 4 फरवरी 2022 को बहादराबाद थाना क्षेत्र से तमंचे के बल पर मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा के कर्मी को धमका कर पैसा एवं बैग छीनना कबूल किया। इसके अलावा 8 फरवरी 2022 को रोहालकी क्षेत्र में एक बुलेट सवार कर्मी से बैग छीनना, 30 जनवरी 2022 को कोतवाली नगर क्षेत्र में रोडवेज कर्मी को फायर कर घायल करने की बात कबूल की। गिरोह के कब्जे से 15 फरवरी 2022 को थाना रानीपुर क्षेत्र में होली तिराहे सलेमपुर के पास गौतम कम्युनिकेशन मनी ट्रांसफर केंद्र से की गई लूट इस घटना के ₹40000 नकदी, कागजात बरामद हुए। लूटा गया मोबाइल एवं ₹15000 बरामद हुआ है तथा 8 फरवरी 2022 को बहादराबाद में लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान लूटा गया मोबाइल आदि बरामद किया गया है।

यूं बनाते थे लूट की योजना, लूट की रकम से करते थे मौज मस्ती
मोनू एवं पिंकी रानीपुर कोतवाली अंतर्गत सिडकुल के रावली महदूद में एक किराए की बिल्डिंग में अगल-बगल कमरों में किराए पर रहते हैं। पिंकी की घड़ी की दुकान है तथा मोनू आईटीसी कंपनी में कॉन्ट्रेक्ट लेबर में है। आपस में इनकी अच्छी दोस्ती है। मोनू एवं पिंकी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले लूटे जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाते थे। लूट की घटना करने से पहले योजना के अनुसार पिंकी ग्राहक बनकर मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी जायजा लेती थी कि उसके पास कितना कैश है रेकी करते हुए मनी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कर्मी के आने-जाने के रास्तों व कितना कैश ले जाया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी करके मोनू को बता देती थी। मोनू अपने व शामली जिले के साथियों को पूरी जानकारी देकर बुलाता था। तब लूट की योजना बनाई जाती थी। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पिंकी की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे तथा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बैकअप के रूप में पल्सर मोटरसाइकिल और डटसन कार पीछे-पीछे साथ रखते थे। मोटरसाइकिल में मोनू व पिंकी सवार रहते थे जो लूट के बाद भागने के रास्ते तय करते थे। लूट के बाद सभी साथी मोनू के कमरे में बंटवारा करते थे और बंटवारे के बाद मुजफ्फरनगर तथा शामली के लिए निकल जाते थे तथा आसपास होटलों में रुकते थे। वादात को अंजाम देन के बाद 10 से 13 फरवरी तक धनौल्टी में मौज मस्ती के लिए 4 दिन का टूर भी बनाया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
विकास उर्फ मोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी डांगरोल थाना कादला जिला शामली (उप्र) उम्र 23 वर्ष, राहुल उर्फ पिकू पुत्र मुनेश निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर (उप्र) उम्र 25 वर्ष, गौरव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली जिला बागपत (उप्र) उम्र 22 वर्ष,रवि उर्फ कल्लू पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर (उप्र) उम्र 24 वर्ष, मोनू पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम भैसवाल थाना गढ़ीपुक्ता जिला शामली (उप्र) 32 वर्ष हाल निवासी रावली
महदूद स्थित सुभाष चौहान के मकान पर किराएदार, पिंकी उर्फ रोमेश पुत्री नैनपाल निवासी ग्राम कलोद थाना किरतपुर जिला बिजनौर (उप्र) उम्र 24 वर्ष लनिवासी रावली महदूद स्थित सुभाष चौहान के मकान पर किरायेदार

बदमाशों से ये हुई है बरामदगी
विकास उर्फ मोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी डांगरोल थाना कादला जिला शामली (उप्र) उम्र 23 वर्ष से एक देसी तमंचा, 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा ₹8000, राहुल उर्फ पिंकू पुत्र मुनेश निवासी पान फुलत थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर (उप्र) उम्र 25 वर्ष से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा ₹6000, गौरव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली जिला बागपत (उप्र) उम्र 22 वर्ष से एक समचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा ₹8000, उर्फ कल्लू पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर (उ० प्र०) उम्र 24 वर्ष से एक तमंचा 12 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 12 बोर व ₹3000, लूटा गया नोकिया कीपैड मोबाइल फोन, मोनू पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम भैसवाल थाना गढ़ीपुका जिला शामली (उप्र) 32 वर्ष सेब एक समचा 12, गोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा ₹5000 पिंकी उर्फ रोमेश पुत्री मनपाल निवासी ग्राम कसद थाना किरतपुर जिला बिजनौर (उप्र) से ₹5000 रुपये बरामद हुए।

बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, नरेंद्र बिष्ट प्रभारी सीआईयू जनपद हरिद्वार, अनुरोध व्यास वरिष्ठ उपनि कोतवाली रानीपुर, उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली रानीपुर, उप निरीक्षक इंदर सिंह गढ़िया चौकी प्रभारी सुमन नगर कोतवाली रानीपुर, उप निरीक्षक रंजीत तोमर प्रभारी सीआईयू हरिद्वार, उप निरीक्षक महेंद्र पुडीर थाना बहादराबाद, कांस्टेबल दीप गौड कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, कास्टेबल संजय तोमर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, कांस्टेबल महेंद्र तोमर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, कास्टेबल मुकेश राजभर कोतवाली रानीपुर, कांस्टेबल संदीप सेमवाल कोतवाली रानीपुर, कांस्टेबल सतराम कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, कांस्टेबल प्रमोद चंद् कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, कांस्टेबल पंकज देवली कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, महिला कांस्टेबल पूजा शर्मा कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, कांस्टेबल बारू सिंह थाना बहादराबाद, कांस्टेबल हरवीर सीआईयू हरिद्वार, कांस्टेबल नरेंद्र सीआईयू हरिद्वार, कास्टेबल मनोज सीआईयू हरिद्वार, कांस्टेबल उमेश सीआईयू हरिद्वार, कांस्टेबल अजय सीआईयू हरिद्वार, कांस्टेबल वसीम सीआईयू हरिद्वार आदि शामिल रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!