मायके गई पत्नी से नाराज सिरफिरे ने दून के वाहनों और दुकानों को लगाई आग, पुलिस पकड़ी तो बोला फूंक देगा पूरा देहरादून

पत्नी से नाराज सिरफिरे ने कई थानों में आटो, बाइकें, दुकान को लगाई आग
कई थानों की पुलिस के लिए बना रहा सिरदर्द, सीसीटीवी से हुई पहचान
पत्नी से थाने में फोन पर कहा, वह पूरे देहरादून को आग के हवाले कर देगा

दैनिक समाचार, देहरादून: पत्नी से नाराज सिरफिरे ने कई घंटे तक देहरादून पुलिस और देहरादून के कई इलाके की सांसे थाम दी। सिरफिरे ने शहर के कई थाना क्षेत्र अंतर्गत आटो, बाइक और दुकानों में आग लगा दी। आग लगाने के दौरान युवक शोर मचाता रहा कि वह पूरे देहरादून को फूंक डालेगा। बमुश्किल कोतवाली और पटेलनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पटेलनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी के पास एक टायर की दुकान को युवक ने आग के हवाले किया। दुकान के पास खड़ी दो बाइकें भी आग की चपेट में आई और राख हो गई। माजरा में युवक ने एक बाइक को आग लगा दी। क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक बाइक और एक ठेली फूंक डाली।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फालतू लाइन में खड़ी दो बाइकों में आग लगाई। फालतू लाइन में ही एक बाइक और एक जनरेटर फूंक डाला। दून अस्पताल के पास खड़ा एक लोडर वाहन भी जला दिया। फालतू लाइन में खड़े एक ऑटो को भी किया आग के हवाले कर दिया। कई इलाकों में आगजनी की घटना से पुलिस की सांस फूल गई। छानबीन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सभी घटनाओं में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। आरोपी की पहचान इरफान (35) पुत्र लतीफ निवासी ब्राह्मणवाला के रूप में हुई।

पुलिस से पूछताछ में बताया कि पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके चली गई थी। उसके व्यवहार के चलते वह वापस नहीं लौट रही है। शनिवार रात उसने पत्नी से फोन पर बात की और कहा कि मैं पूरे देहरादून को आग लगा दूंगा। इसके बाद आक्रोशित होकर घर से निकला और वाहन जलाने लगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!