



हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री ने संतों से की मुलाकात
मेडिकल कॉलेज के कार्यों की प्रगति जानी
2024 में मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में आएगा
दैनिक समाचार, हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आएगी। 10 मार्च को चुनाव नतीजे से तस्वीर साफ हो जाएगी।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे थे।

मेडिकल कॉलेज तैयार कर रही निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से जानकारी ली और गुणवत्ता से किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की हिदायत भी दी। कहा कि कहा कि अगस्त 2023 तक मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 2024 में मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में आ जाएगा। बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर होगा साबित होगा। हरिद्वार के विकास में भी इसका अहम योगदान होगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी के लोगों को अपनी बात पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए। चाहे उसमें विधायक हो या पार्टी संगठन का कोई भी पदाधिकारी। मुख्यमंत्री ने कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से आध्यात्मिक मुलाकात भी करेंगे। जिसमें सीएम ने अवधेशानंद महाराज और कैलाशानंद ब्रहृमचारी से आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सीएमओ डॉक्टर कुमार खगेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग आदि मौजूद रहे।