मुख्यमंत्री धामी का ‘वार’, हरीश रावत की खुशी बस थोड़े दिनों की, बीजेपी बना रही सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आए दिन सरकार बनाने की बात पर सीएम ने किया वार
दस मार्च को तस्वीर हो जाएगी साफ, उसी दिन हरीश रावत की खुशी होगी काफूर

दैनिक समाचार, देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अबकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आड़े हाथों लिया है। सीएम धामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना, सपना ही रह जाएगा। उनकी खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली। दस मार्च को किसकी सरकार बनने जा रही है, यह मालूम चल जाएगा। दोहराया कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। बस, हरीश रावत ही कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं। कभी वे खुद सीएम बनने का सपना देखते हैं तो कभी दलित को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी करते हैं। एक एजेंसी से बातचीत के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिणाम को लेकर आश्वस्त नजर आएं। उनका कहना था कि लोकतंत्र में जीत का दावा करने का सभी को अधिकार है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों सपने खूब देख रहे हैं। दस मार्च को उनकी खुशी काफूर हो जाएगी। धामी ने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत के बार-बार बयान बदलने को लेकर उनको आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी खुशी बस थोड़े ही दिन की है। बीजेपी की सरकार बनने को लेकर कोई संशय नहीं है।

भितरघात से असहज है बीजेपी
भाजपा के विधायकों और प्रत्याशियों की ओर से भितरघात के आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी काफी असहज महसूस कर रही है। आरोपों को लेकर पार्टी संगठन सख्ती दिखाने के मूड में है लेकिन चुनावी परिणाम से पहले वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!