पूर्व सीएम हरीश रावत ने जारी किया पोस्टल बैलेट में धांधली का वीडियो, मचा हड़कंप, निर्वाचन आयोग से जांच की मांग की, आर्मी सेंटर का है वीडियो

हरीश रावत ने मंगलवार को ट्वीट और फेसबुक पेज पर वायरल की ये जानकारी
पहले भी कांग्रेस ईवीएम और पोस्टल बैलेट में धांधली का उठा चुकी है मुदृदा
चुनाव आयोग को वीडियो का किया है हरीश रावत ने लिंक शेयर

दैनिक समाचार, देहादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट करके और अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो वायरल करते हुए पोस्टल बैलेट में बड़ी धांधली की आशंका जताई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उन्होंने वीडियो का लिंक भी भेजा है। वीडियो में एक आर्मी सेंटर में किस तरह एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है। उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को संपन्न हो गया। हालांकि पोस्टल बैलेट से मतदान जारी है। इसी बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने वीडियो जारी करके हड़कंप मचा दिया है। मंगलवार को सोशल एकाउंट के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री ने यह वीडियो जारी किया है। जिसमें किसी सैन्य कैंप में एक आदमी कई पोस्टल बैलेट पर हस्ताक्षर करते और एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के नाम के आगे टिक करता दिखाई दे रहा है। वीडियो जारी करने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने ​निर्वाचन आयोग से इस वीडियो का संज्ञान लेने का आग्रह किया है। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से ईवीएम और पोस्टल बैलेट में धांधली के आरोपों को लेकर शिकायत की जा चुकी है। पूरे वीडियो में हालांकि ये वीडियो किस चुनाव से संबंधित है और कहां का है। यह मालूम नहीं चल रहा है। लिहाजा आयोग को इस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए। बहरहाल, कई लोगों ने वीडियो को लेकर पोस्ट में लिखा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के जबलपुर में इस तरह का वीडियो सामने आया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!