धर्मनगरी में धर्म संसद की तिथि का यति नरसिंहानंद ने किया एलान, मई में तीन दिवसीय धर्मसंसद, संतों को लेकर कही ये बात

दिसंबर में धर्म संसद आयोजित करने वाली संस्था ही करेगी मई में धर्म संसद
दैनिक समाचार, हरिद्वार:
हेट स्पीच वाले महामंडलेश्वर यति न​रसिंहानंद ने धर्म संसद की तिथि का एलान कर दिया है। तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन मई में किया जाएगा।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद महाराज ने रुद्र मीडिया नेटवर्क के दैनिक समाचार को बताया कि पछले साल 17 से 21 दिसंबर तक जिस संस्था ने धर्म संसद का आयोजन किया था, वहीं संस्था मई में धर्मनगरी में आयोजित होने वाली धर्म संसद का भी आयोजन करेगी। बताया कि 6,7 और 8 मई 2022 को धर्म संसद धर्मनगरी में आयोजित होगी। हालांकि स्थान अभी तय नहीं है। जल्द ही स्थान तय कर लिया जाएगा।

PHOTO FILE: दिसंबर में आयोजित हुई धर्मसंसद में ये थे मुख्य लोग

धर्म संसद से जुड़े संत देश भर में संतों से मुलाकात करेंगे और उन्हें धर्म संसद में आकर हिंदुओं के रक्षार्थ वचन लेने को प्रेरित करेंगे। कहा कि इस्लामिक मुदृदों पर जिस तरह से मौलाना खुले तौर पर सामने आकर अपनी बातें रखते हैं, जाने क्यों हमारे संत इससे दूरी बना लेते हैं। हिंदू धर्म के संतों को छोड़कर सभी धर्म के प्रमुख उनके लिए हर लड़ाई लड़ते हैं लेकिन यह दुर्भाग्य है कि हमारे हिंदू धर्म के अधिकांश संत या तो राजनैतिक हो चुके हैं या फिर वे अपनी दुकान चला रहे हैं। वे ऐसे ही संतों को तथाकथित कहते हैं। कहा कि वे मई में होने वाले धर्म संसद में जगदगुरु, अखाड़े सहित संतों को आमंत्रित कर रहे हैं। धर्म संसद में वे आएं और अपनी बात से देश और दुनिया को संदेश दें। हिंदुओं पर आए संकट को लेकर खुलकर अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि वे कई संतों के संपर्क में हैं। धर्म संसद में बड़ी तादाद में संत आ रहे हैं। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने बताया कि इतिहास में ऐसा धर्म संसद कभी नहीं हुआ होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!