



ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने शेयर किया वीडियो
राजभंग यानि सत्ता का परिवर्तन कई राज्यों में संभव
योगी-अखिलेश की मेष राशि, बराबरी का है मुकाबला
BY NAVEEN PANDEY
दैनिक समाचार, देहरादून/हरिद्वार: जिन राज्यों में वोटिंग हो चुके हैं या यूं कहें जहां-जहां मतदान हो चुका है वहां पर राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत-हार का आंकलन कर रहे हैं। अभी जहां वोटिंग होनी है, वहां राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं से मतदान को लेकर अपनी ताकत झोंक चुके हैं। सरकार बनाने का सभी दल अपना-अपना दावा करते है। दलों की मेहनत और मतदाताओं की सोच की थाह लेना आसान नहीं होता है लेकिन यह भी सच है कि ग्रह और नक्षत्र भी काफी हद तक भाग्य को बदलने में साथ देते हैं। पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। दस मार्च को इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी। जनता ने किसे सिर माथे पर बैठाया है यह तो ईवीएम खुलने पर ही मालूम चलेगा। लेकिन कई चैनलों पर डिबेट करने वाले, विदेशों में ज्योतिष के लिए बुलाए जाने वाले और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य ने चुनाव परिणाम से पहले काफी कुछ संकेत अपने ज्योतिषिय अध्ययन से दे दिया है। यूपी को लेकर दिलचस्प बात उन्होंने बताई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा के अखिलेश यादव की मेष राशि है, लिहाजा मामला बराबरी का है। हालांकि राज्यों में ग्रहों की चाल से ‘राजभंग’ तय है। यानि राज्य में ‘सत्ता परिवर्तन’ निश्चित है।

प्राच्य विद्या सोसाइटी के निदेशक डॉ प्रतीक मिश्रपुरी ने अपने फेसबुक पेज पर चुनाव परिणामों को लेकर ज्योतिषिय संक्षिप्त आंकलन को शेयर किया है। ज्योतिषाचार्य की मानें तो नव संवत तक का समय बिल्कुल अनुकूल नहीं है। एक अप्रैल तक ग्रहों में बहुत उथल-पुथल है। जो सीधे असर डालेंगे। गुरु का अतिचार, सर्प दोष, शनि मंगल की युति, गुरु और शुक्र की युति सहित कई विनाशकारी योग आने वाले माह में दिखाई दे रहा है। जिसका सीधा असर उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनाव में दिखाई देगा। डॉ प्रतीक मिश्रपुर की मानें तो उत्तरप्रदेश में दिलचस्प मुकाबला होगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव दोनों की मेष राशि है। दोनों के दशम स्थान पर मंगल, शनि और शुक्र की युति बन रही है। कालसर्प योग चल रहा होगा। शनि मकर राशि में हो, साथ में शुक्र और मंगल भी हो तो ऐसे में निश्चित तौर पर राजभंग का योग बनता है। कालसर्प और सर्प दोष विद्यमान हो साथ में शनि के उपर राज्य का भंग का योग बनाता है। राज्य का कारक सूर्य है और उस पर दृष्टि पड़ रही है। ये राज्य भंग के योग बनाते हैं अर्थात राज्य भंग तो होना ही है। उन्होंने कहा कि राजभंग पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में कहीं भी हो सकता है। उत्तरप्रदेश में दिलचस्प मुकाबला इसलिए हो रहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव दोनों की मेष राशि है। लिहाजा राजभंग की संभावना तो यहां भी बनी हुई है।

संकेतों से समझने की जरूरत
प्राच्य विद्या सोसाइटी के निदेशक डॉ प्रतीक मिश्रपुरी ने ये भी कहा कि वे ज्योतिषिय आंकलन से बहुत कुछ विस्तार में बताना चाहते हैं लेकिन चुनाव आयोग के गाइडलाइन के तहत वे खुलकर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं। लेकिन संकेतों से सभी को समझने की जरूरत है।
विदेशों में भारी उथल-पुथल होगी
डॉ प्रतीक मिश्रपुरी ने रशिया, कनाडा, यूक्रेन सहित कई देशों का भी आंकलन किया है। यहां भी स्थितियां बेहद विकट होने जा रही है। इन देशों में भी राज्य भंग की स्थिति बनी हुई है। अशांति का माहौल रहेगा।