हरीश रावत ने कसा तंज, योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड में कुटिया बनाने को देंगे जमीन
प्रयागराज पहुंचे हरीश रावत ने यूपी से भी बीजेपी की विदाई का किया दावा

कहा, उत्तराखंड में बीजेपी को खदेड़ चुके हैं, अब यूपी की है बारी
सूबे में चुनाव के बाद मिले फीडबैक से कुछ ज्यादा ही खुश हैं रावत

दैनिक समाचार, देहरादून: उत्तराखंड में हुए मतदान को लेकर मिले फीडबैक के बाद हरीश रावत बहुत उत्साहित है। वे यह मान बैठे हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आ रही है। शायद, यही वजह है कि यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान रावत बीजेपी पर जमकर तंज कस रहे हैं। उत्तराखंड में भाजपा को खदेड़ दिए जाने की बात कह रहे हैं और अब यूपी में भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं। हरीश रावत यहीं नहीं थमते हैं प्रयागराज के चुनावी सभा में कहते हैं कि ‘उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ को कुटिया बनाने के लिए वे जमीन दे देंगे।’
चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वे इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने यूपी में भी बीजेपी की हार का दावा का दिया। कहा कि बीजेपी को उत्तराखंड से भगा दिया है। अब यूपी से बीजेपी को थले—थले करने की जरूरत है। हरीश रावत यहीं नहीं रुके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। कहा कि यूपी से बीजेपी की विदाई के बाद हम योगी जी को उत्तराखंड में कुटिया बनाने के लिए जगह दे देंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!