मौत ने दबे पांव दी दस्तक, न पुजारी को थी खबर, न दोस्त को था अहसास

घर से चंद कदम पहले दोस्त को बाइक से पुजारी ने लौटने को कहा था

दोस्त बाइक मोड़कर चंद कदम चला ही था कि नर हाथी ने किया हमला

नूनगढ़ के पुजारी को टस्कर ने उतारा मौत के घाट, दोस्त के सामने

दैनिक समाचार, देहरादून/कालागढ़

घर से चंद कदम पहले मंदिर के पुजारी का मौत इंतजार कर रही थी। तभी तो पुजारी ने अपने दोस्त जो बाइक से घर छोड़ने जा रहा था उसे घर से चंद कदम की दूरी पर रोक दिया और लौटने को कहा। अभी दोस्त बाइक मोड़कर कुछ कदम ही बढ़ा थी कि मौत का झपटा आया और मंदिर के पुजारी को हमेशा के लिए सुला गया। यह घटना है बीती रात कालागढ़ की। कालागढ़ के नूनगढ़ मंदिर के पुजारी सुरेश 45 साल, शाम अपने दोस्त पवन के साथ बाइक पर बाजार गए थे। बाजार से बाइक पर दोस्त के साथ करीब साढ़े सात बजे घर नूनगढ़ के लिए लौट रहे थे।

https://youtube.com/shorts/d_KpIbfSxxU?feature=share

घर से महज चंद कदम पहले पुजारी सुरेश ने अपने मित्र पवन से कहा कि वो उसे गौरीशंकर मंदिर के पास छोड़ दे, यहां से वह पैदल अपने घर नूनगढ़ चले जाएंगे। गौरीशंकर से नूनगढ़ चंद कदमों की दूरी पर है। दोस्त पवन ने पुजारी सुरेश को गौरीशंकर मंदिर के करीब बाइक से उतार दिया और बाइक मोड़ कर कुछ कदम बढ़ा ही था कि पुजारी सुरेश की चीखने की आवाज आई। दोस्त पवन ने देखा कि एक टस्कर हाथी ने पुजारी सुरेश पर हमला कर दिया। बदहवास पवन कुछ कर नहीं सका। उसने तुरंत सूचना दी। कुछ ही देर बाद कालागढ़ के रेंजर आरके भटृट देर शाम को मौके पर पहुंचे। गंभीर घायल पुजारी सुरेश को अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात को पुजारी ने दम तोड़ दिया। कालागढ़ के थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर कोटद्वार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेंजर आरके भटृट ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की संस्तुति कर दी गई है।

पुजारी को मारने के बाद हाथी आबादी की ओर आया, वीडियो वायरल 

बताया जाता है कि घटना के बाद टस्कर आबादी की ओर धमक आया। जिसकी स्थानीय लोगों ने वीडियो बना ली। टस्कर के आबादी की ओर से आने से लोगों में दहशत है। वन विभाग की टीम हाथी की मॉनिटरिंग कर रही है। मालूम किया जा रहा है कि क्या वास्तव में यह वही हाथी है जिसने पुजारी को मारा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!