



हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज के पीली पड़ाव की घटना
युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया
ग्रामीण शोर नहीं मचाते तो गुलदार कर देता बड़ी अनहोनी

दैनिक समाचार, हरिद्वार: हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज अंतर्गत पीली पड़ाव स्थित खेत में काम कर रहे एक किसान पर गुलदार ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तब गुलदार किसान को अपने चुंगल से छोड़कर भागा। लहूलुहान हालत में किसान को अस्पताल ले जाया गया है।
हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज अंतर्गत रंजीत पुत्र हरिया शुक्रवार को खेत में काम कर रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। पास ही मौजूद अन्य ग्रामीणों ने किसान पर गुलदार के हमले को देखा तो वह शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गुलदार भाग निकला। सूचना मिलते वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर मौके पर पहुंचे। रेंंजर ने उचित मुआवजा का भरोसा दिया है। रेंजर श्यामपुर वाईएस राठौड़ ने बताया कि श्यामपुर का जंगल राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज, हरिद्वार वन प्रभाग के रसियाबड़ आदि से लगता है। वन्य जीवों काफी मूवमेंट इस इलाके में रहता है। गश्त की जाती है।