



हरिद्वार के ज्वालापुर में तंबाकू के थोक विक्रेता पर छापा
दैनिक समाचार, हरिद्वार: ज्वालापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब जीएसटी टीम ने छापा मारकर एक ट्रक से ज्यादा बिना बिल का तंबाकू उत्पाद जब्त कर लिया। ज्वालापुर सहित कई बाजरों में जीएसटी टीम के छापे से हड़कंप मचा रहा। टीम माल के मूल्यों का आंकलन करेगी। फिलहाल ये तंबाकू 45 लाख से अधिक की धनराशि के बताए जा रहे हैं।

जीएसटी की डिप्टी कमिश्नर सुनीता पांडेय अचानक टीम के साथ ज्वालापुर पहुंची। ज्वालापुर में तंबाकू के थोक विक्रेता के यहां छापेमारी की गई। छापे के दौरान बिना बिल का तंबाकू उत्पाद मिला है। जिसे टीम विभागीय कार्यवाही के बाद तंबाकू के मूल्यों का आंकलन करने के लिए अपने साथ ले गई है। हालांकि बताया जाता है कि करीब 45 लाख से अधिक की रकम का तंबाकू जब्त किया गया है। टीम ने कई घंटे तक कार्रवाई की। जिससे ज्वालापुर सहित हरिद्वार के बाजारों में हड़कंप मचा रहा।