



शहीद हवलदार के अंतिम संस्कार में कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे
सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद का अंतिम संस्कार
पिता बोले, उन्हें देश पर कुर्बान होने वाले पुत्र पर है नाज
दैनिक समाचार, हरिद्वार। सियाचिन के ग्लेशियरों में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुूए हवलदार जगेन्द्र सिंह चौहान का सैन्य सम्मान के साथ चंडीघाट श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सियाचिन में शहीद हुए जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज हरिद्वार के चंडी घाट श्मशान घाट पर पहुंचा। जहां उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मसूरी विधायक और प्रदेश भाजपा सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है। आज वे खुद जगेंद्र सिंह चौहान के अंतिम संस्कार पर पहुंचे हैं। कहा कि वे और उनकी सरकार अपनी पूरी ईमानदारी से शहीदों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शहीदों के सम्मान में देहरादून में सैनिक धाम भी बना रही है, जो उत्तराखंड का पांचवा धाम होगा।

वहीं, अपने पुत्र जगेंद्र सिंह चौहान के अंतिम संस्कार पर दुखी मन से उनके पिता सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने पुत्र को देश की सेवा के लिए और देश पर बलिदान के लिए ही सेना में भर्ती किया था जो आज देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ। उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है। भारतीय सेना के हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान देश की सेवा करने के दौरान शहीद हो गए थे। काफी दिनों बाद उनका रेस्क्यू कर शव बरामद किया गया। पार्थिव शरीर को सबसे पहले आज उनके निवास डोईवाला में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया।