प्रदेश में मिले कोरोना के 92 मरीज, एक की मौत

दैनिक समाचार,  देहरादून
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की तादाद 91127 पहुँची। अब तक उत्तराखंड में 86746 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी उत्तराखंड में एक्टिव केस 934 हैं। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना के आज 92 मामले सामने आये हैं।
देहरादून 26, हरिद्वार 24, पौड़ी 10, उतरकाशी 05,  टिहरी 04, नैनीताल 07, अल्मोड़ा 06, पिथौरागढ़02, उधमसिंह नगर 04, रुद्रप्रयाग 01, चंपावत02, चमोली 01 शामिल है। आज कोरोना से एक की मौत हुई है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!