26 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली को ट्विटर पर चलाया जाएगा अभियान, उत्तराखंड से राजस्थान सरकार का जताएंगे आभार

दोपहर 12 से चार बजे तक के लिए की गई है अपील
उत्तराखंड में पेंशन बहाली को और तेज होगा आंदोलन
राजस्थान सरकार को करेंगे ट्वीट, करेंगे धन्यवाद ज्ञापित

दैनिक समाचार, देहरादून/टिहरी गढ़वाल: राजस्थान सरकार की ओर से पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के बाद नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस ) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करने का निर्णय लिया है। 26 फरवरी को ट्विटर पर अभियान चलाया जायेगा।
राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक दिन पहले ही विधानसभा के बजट सत्र में एलान किया था। राजस्थान सरकार की इस पहल से न केवल राजस्थान बल्कि देश के उन सभी राज्यों में खुशी की लहर दौड़ गई, जो लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन का पूरा साथ दिया जा रहा है। देहरादून से दिल्ली सहित कई राज्यों तक जोरदार प्रदर्शन किया गया। 80 हजार से अधिक कर्मियों की आस उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जगी है। दरअसल, राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद अब कोई सरकार केन्द्र या किसी और पाले में गेंद डालने को लेकर हीलाहवाली नहीं कर सकती है क्योंकि मांग कर रहे कर्मियों के पास राजस्थान का ताजा और प्रत्यक्ष उदाहरण होगा। अब टिहरी गढ़वाल विकासखंड भिलंगना से एनएमओपीएस के मुख्य संयोजक करन सिंह ने एक बयान जारी करके सभी से अनुरोध किया है कि पुरानी पेंशन की मांग करने वाले सभी कर्मी 26 फरवरी 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार को ट्वीट करके धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ट्वीट करके पुरानी पेंशन बहाली की आवाज और मजबूत तरीके से उठाई जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!