



‘पुष्पा’ फिल्म से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले अल्लू सात दिन रहेंगे उत्तराखंड
नरेन्द्र नगर के पांच सितारा होटल आनंदा में हैं ठहरे, तीन मार्च को होगी उनकी वापसी
पहाड़ी व्यंजन का उठा रहे हैं लुत्फ, होटल में टहलकर वादियों को रहे हैं निहार
दैनिक समाचार, देहरादून: ‘पुष्पा, पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं, साला’, ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझी क्या, फायर है मैं’ जैसे डायलॉग से फेमस हो चुके फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन पहाड़ की वादियों में पहाड़ी भोजन का लुत्फ उठा रहे हैं। ‘पुष्पा’ फिल्म से हिंदी बेल्ट के दर्शकों के दिलों में रातों-रात राज करने वाले अल्लू नरेन्द्रनगर के पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं। अल्लू के होटल में आने की खबर लगते फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन वे होटल से बाहर नहीं निकले। जिससे फैंस को निराशा हाथ लगी।
पुष्पा’ फिल्म के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन उत्तराखंड की शांत वादियों में एक दिन पहले पहुंचे थे। नरेन्द्र नगर के आनंदा होटल में रहेंगे। जब वे होटल पहुंचे तो कर्मियों ने पहाड़ी वेशभूषा में उनका जोरदार स्वागत किया। रुद्राक्ष की माला भेंट की। बताया जाता है कि उनका किसी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। सप्ताह भर के निजी दौरे पर वे उत्तराखंड आए हुए हैं। होटल आनंदा के बाहर उनके फैंस और मीडिया का जमावड़ा लगा रहा लेकिन सभी को मायूसी हाथ लगी। वे होटल से बाहर नहीं निकले। हालांकि बताया जाता है कि वे उत्तराखंड और आसपास की वादियों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। रिजॉर्ट में टहलते हुए उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। तीन मार्च को उनकी वापसी का कार्यक्रम तय है।