पुरानी पेंशन बहाली को उत्तराखंड में तेज हुई संगठनों की गतिविधियां

संयुक्त मोर्चा एनओपीआरयूएफ 27 फ़रवरी को टि्वटर पर चलाएगा महाअभियान
पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने की सूरत में महाआंदोलन संगठन करेंगे एलान
27 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक टि्वटर से जुड़ने की अपील

दैनिक समाचार, देहरादून: उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (एनओपीआरयूएफ) उत्तराखंड की आनलाइन गूगल मीट आयोजित की गयी। बैठक में राजस्थान सरकार की ओर से पुरानी पेंशन बहाली किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया गया तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उनकी सरकार का आभार प्रकट किया गया।
संयुक्त मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ डीसी पसबोला ने बताया कि राजस्थान सरकार के पुरानी पेंशन बहाली के निर्णय तथा उत्तराखंड में भी उसी प्रकार पुरानी पेंशन बहाली लागू करने की आवाज बुलन्द करने के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के आहृवान पर 27 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक टि्वटर पर “#RestoreOPS_likeRajasthan” महाअभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस टि्वटर महाअभियान में प्रदेश के समस्त 80,000 एनपीएस कार्मिक बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करेंगे।

बैठक में वक्ताओं ने उत्तराखंड की सरकार से अनुरोध किया कि राजस्थान सरकार की तरह ही उत्तराखंड राज्य में भी पुरानी पेंशन बहाली तत्काल की जाए। ऐसा न होने की स्थिति में समस्त एनपीएस कार्मिक राज्य में एक महा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, अध्यक्ष अनिल बडोनी, उपाध्यक्ष (महिला) योगिता पन्त, रश्मि गौड़, शशि चौधरी, डॉ आरती पाठक, डॉ नावेद आजम, डॉ मारूफ, डॉ विनोद रावत, डॉ नीरज कोहली, रजनी रावत, नवीन सैनी, पूरन फरस्वान, एमएम भट्ट, माखन सिंह, शंकर भट्ट, नरेश भट्ट आदि इत्यादि उपस्थित रहे।

प्रदेश सरकार के खिलाफ जताई गहरी नाराजगी
देहरादून: राजस्थान सरकार की ओर से पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर आंदोलन की धार तेज करने को लेकर कवायद हो रही है। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। सभी दस संगठनों के महासंघ का साथ होने का भी दावा किया गया है। प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल न करके कर्मचारियों की जनभावनाओं को नजरअंदाज किया है। चेताया कि अगर सरकार ने जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल का स्वागत किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!