



-अवैध हथियार की फैक्ट्री चला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार, एक फरार
-पुलिस ने 3 तमंचे के साथ ही हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया
दैनिक समाचार, उत्तराखंड
पुलिस और वन विभाग की टीम ने कालाढूंगी क्षेत्र के जंगल मे अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़ी है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अवैध हथियार की फैक्ट्री चला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक तस्कर फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है, पुलिस ने 3 तमंचे के साथ ही हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर उधमसिंह नगर गदरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है कि वह इन अवैध हथियारों को कहां सप्लाई करते थे।
Post Views: 9