ukraine russia Crisis : खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, दोनों देशों के राजदूत तलब

-विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है-दोंनों देशों के राजदूत के संपर्क में हैं ताकि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी हो सके

दैनिक समाचार, दिल्ली

यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में मंगलवार आज एक भारतीय की जान चली गई। विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है।फिलहाल, मंत्रालय ने छात्र के परिवार को इसकी सूचना दे दी है। साथ ही परिवार को सांत्वना भेजी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा, की बहुत दुख के साथ हम बताना चाहते हैं कि आज सुबह खार्कीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने ये भी लिखा की विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों को भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की हमारी मांग को दोहराने के लिए बुला रहे हैं, भारतीय अभी भी खारकीव और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में शहरों में मौजूद हैं।

छात्र की मौत के बाद भारत ने दोनों देशों के राजदूत को किया तलब

छात्र की मौत के बाद भारत ने दोनों देशों के राजदूत को तलब कर लिया है। दोनों देशों के राजदूतों को यह साफ किया जाएगा कि इस संघर्ष में किसी भी भारतीय नागरिक की जान न जाए। इस बारे में जानकारी देते हुए अरिंदम बागची ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वे रूस और यूक्रेन, दोंनों देशों के राजदूत के संपर्क में हैं ताकि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी हो सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!