Mosam Update : उत्तरखंड में अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

-उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है

दैनिक समाचार, देहरादून

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है। बुधवार से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली,पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है। राज्यभर में हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश और 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चार मार्च को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।बतादें की राज्य में फरवरी में सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। राज्य में ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल आदि जिलों में सामान्य से काफी अच्छी बारिश मिली है। फरवरी में उत्तराखंड में तीन से चार बार पश्चिमी विछोभ की वजह से मौसम में बदलाव आया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!