दर्दनाक हादसा : फ्लाईओवर से नीचे गिरने से युवक की मौत ऋषिकेश से फरीदाबाद लौट रहा था युवक

-मौके पर पहुंची पुलिस ने एक निजी अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था

-फरीदाबाद हरियाणा से बाइक पर ललित सागर 25 वर्ष ऋषिकेश घूमने आया था

दैनिक सामचार,हरिद्वार

हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे ऋषिकेश की ओर से बाइक पर फरीदाबाद लौट रहे 25 साल के युवक की फ्लाईओवर से नीचे गिरने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक निजी अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक युवक दम तोड चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को फरीदाबाद हरियाणा से बाइक पर ललित सागर 25 वर्ष ऋषिकेश घूमने आया था। इस दौरान यह लोग नीलकंठ महादेव के मंदिर भी गए। बुधवार को मृतक के बाकी परिचित कार से थे जबकि मृतक अपनी एवेंजर बाइक पर दोपहर के समय फरीदाबाद के लिए निकले। तभी बाइक सवार प्रेमनगर फ्लाईओवर पर ही पहुंचा था की तेज गति से चल रही बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की साइड से टकराई और युवक बाइक से छिटक कई मीटर नीचे सड़क पर आ गिरा। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर कनखल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में सिटी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। ऋषिकेश से मृतक के परिचितों की स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ साथ ही हरिद्वार तक आया था, लेकिन हरकी पैड़ी पर वह कार से आगे निकल गया और करीब दो किलोमीटर आगे आकर कनखल क्षेत्र में मौत का शिकार हो गया। कनखल क्षेत्र में फ्लाईओवर पर दुर्घटना के बाद जाम लगा था जिसे देख पीछे से आ रही परिचितों की गाड़ी भी रुक गई, लेकिन जब अपने साथी की बाइक ही क्षतिग्रस्त पड़ी देखी तो सबके होश उड़ गई। कनखल थाना निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया की ललित सागर ऋषिकेश घूमने आए थे आज यह लोग वापस लौट रहे थे। प्रेमनगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आया और अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में पुलिस द्वारा इसे सिटी अस्पताल लाया गया जहां इसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!