



-जिस समय आग लगने की घटना हुई उस समय अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे
-आग लगने की घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं
दैनिक समाचार, देहरादून
सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने की घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में जिस समय आग लगने की घटना हुई उस समय अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे तथा कार्यालय में अच्छी खासी भीड़ थी। जैसे ही लोगों ने सीएम कार्यालय से धुआं निकलते देखा तो वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सचिवालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली तो वह हरकत में आए और उनकी तत्परता से आग को बुझा लिया गया। आग लगने का कारण हालांकि शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट होने से भड़की चिंगारी के कारण उसमें आग लग गई। इस घटना में किसी के घायल होने या कोई विशेष नुकसान होने की खबर नहीं है। लेकिन अधिकारियों द्वारा इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अगर आग का तुरंत पता नहीं चलता और सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता न दिखाई होती तो किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सचिवालय में मौजूद नहीं थे। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा लेकिन आग इतनी अधिक नहीं फैली थी जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही बुझा लिया था जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।