



-फिर सवालों के घेरे में नगर निगम, गंगा को साफ तो क्या ही करेगा और गंदा कर रहा निगम, जनप्रतिनिधि मौन

दैनिक सामचार, ब्यूरो
हरिद्वार में कूड़ा निस्तारण को लेकर लगातार सवालों के घेरे में आ रहा नगर निगम का एक फिर चेहरा सामने आया है ज्वालापुर स्थित सराय में कूड़े का पहाड़ बन चुका है शहर भर से कूड़ा उठाकर वहीँ डाला जा रहा है। लेकिन जो तस्वीरें हरिद्वार नगर निगम की सामने आई है वह नगर निगम की पूरी तरह से पोल खोल रही है।

हरिद्वार नगर निगम के कर्मचारी शहर भर से कूड़ा उठाकर गाड़ियों में सराय स्थित प्लांट में ले जाने की बजाय सीधे पूरी ट्रॉली को गंगा में डाल रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब नगर निगम की एक गाड़ी ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल के पास गंगा में कूड़ा फेकती हुई दिखाई दी, सामने आई तस्वीरों से हरिद्वार की जनता इसको सही नहीं ठरायेगी। हरिद्वार इन तस्वीरों के बाद नगर निगम और सरकार के तमाम विभागों को ही जवाब देना होगा कि आखिरकार लाखों करोड़ों रुपए कूड़ा निस्तारण और सफाई व्यवस्था को लेकर लगाए जा रहे हैं लेकिन क्यू इस तरह से हरिद्वार में मां गंगा को प्रदूषित किया जा रहा है।