



दैनिक सामचार, हरिद्वार
हरिद्वार की बहादराबाद वन चौकी पर तैनात वन दरोगा नंद किशोर पांडे का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में नंद किशोर पांडे किसी लकड़ी कारोबारी से पेड़ काटने के बदले में जुर्माने के नाम पर 20,000 की रिश्वत की मांग करते हुए सुनाई दे रहे है, इतना ही नही वह ओडियो में गालियां भी दे रहे है। हालांकि ये ऑडियो बीते महीनों का बताया जा रहा है। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर इसी वन दारोगा का नया मामला सामने आया है, जिसमे पीड़ित इसरार ने हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा को लिखित शिकायत पत्र देकर वन दरोगा नंद किशोर पांडे पर 10,000 की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। हरिद्वार डीएफओ का कहना है कि शिकायतकर्ता के आधार पर संबंधित दरोगा की जांच के लिए वन अधिकारी हरिद्वार को आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच 3 दिन में पूरी कर ली जायेगी और अगर आरोप सही साबित होते है संबंधित दारोगा पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।