



बीती देर रात को गंगेज रिवेरा होटल के सामने की घटना
देहरादून से आ रही कार ने दो बरातियों को मारी टक्कर
कार चालक फरार, पुलिस कर रही है तलाश, मुकदमा दर्ज
दैनिक समाचार, हरिद्वार: मथुरा से दुल्हन लेने बरात के साथ आए दो युवकों की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस फरार कार चालकों की तलाश कर रही है।
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में गंगेज रिवेरा होटल में शादी समारोह के बाद दो बराती युवक श्यामसुंदर भवन धर्मशाला लौटने के लिए हाईवे पर खड़े थे। तभी देहरादून की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कनखल पुलिस के मुताबिक मथुरा से एक बरात शुक्रवार शाम कनखल आई थी। बरात दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बने श्यामसुंदर भवन में ठहरी थी। रात के समय राजाबाबू वर्मा व महेश वर्मा निवासीगण चौक बाजार, भरतपुर गेट, थाना कोतवाली, जिला मथुरा हाईवे किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। उस वक्त रात के करीब 12 बज रहे थे। बताया गया कि जिस कार से यह हादसा हुआ वह देहरादून की ओर से आ रही थी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया फरार चालक की तलाश की जा रही है।