



सरकार बनाने के सपनों के बीच मतगणना पर निगाह, खरीद-फरोख्त पर नजर
पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर बड़ा मुदृदा बनाने की है तैयारी
मतगणना से पहले ही चक्रव्यूह तैयार कर रही है कांग्रेस, बना रही है रणनीति
BY NAVEEN PANDEY
दैनिक समाचार, देहरादून: दस मार्च को मतगणना को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रही है लेकिन कहीं न कहीं मन में खरीद-फरोख्त को लेकर कुछ चिंता है। हालांकि वे किसी सूरत में 2016 की बीजेपी की रचित सियासत को दोहराने नहीं देने का दावा भी कर रही हैं। यही वजह है कि मतगणना से पहले सात मार्च को कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सभी कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों और प्रत्याशियों सहित एजेंटों को एक पत्र भेजकर ताकीद की गई है कि किस तरह से मतगणना के दिन ध्यान रखना है। विशेषकर पोस्टल बैलेट को लेकर खास टिप्स दिए गए हैं। यानि अपनों पर भरोसा तो है पर बीजेपी पर कड़ी निगाह रहेगी।
दस मार्च को मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपने-अपने दावे अनुसार सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। हालांकि ईवीएम में कैद भाग्य किसका खुलेगा ये तो उसी दिन मालूम चलेगा पर कांग्रेस ने विभिन्न सूत्रों से मिल रही सूचनाओं को लेकर बेहद सजग है। विशेषकर पोस्टल बैलेट में धांधली को लेकर कांग्रेस की बड़ी चिंता है और वह चुनाव आयोग को इस बाबत कई पत्र लिख चुकी है। जिसमें दिवंगत मतदाता, रिटायर मतदाता की ओर से पोस्टल बैलेट से वोटिंग की बात कही गई है। कुछ विशेष वर्ग तक पोस्टल बैलेट नहीं पहुंचने की बात भी रखी गई है। इसे लेकर कांग्रेस अपनी एक खास रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ओर से इन्हीं सब बातों को ताकीद करते हुए कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों और प्रत्याशियों आदि को पत्र भेजकर मतगणना वाले दिन बेहद चौकस और चोकन्ना रहने की बात कही गई है। इसी बीच, कांग्रेस को विभिन्न सूत्रों से यह भी खबर मिल रही है कि बीजेपी कई निर्दलीयों सहित दूसरे जीत के आने वाले दलोें के प्रत्याशियों पर नजर डाले हुए है जबकि कांग्रेस के विजयी संभावित प्रत्याशियों पर भी उसकी निगाह है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 2016 को किसी सूरत में दोहराए जाने की बात से इंकार करते हैं लेकिन बीजेपी की खरीद-फरोख्त के चरित्र से इंकार नहीं करते हैं, जोड़ते हैं कि उन्हें कांग्रेस के सभी भाईयों पर भरोसा है। निर्दलीय जो जीतकर आएंगे, वे बीजेपी के चरित्र वालों को समर्थन नहीं देंगे क्योंकि बीजेपी किस तरह से उनका यूज करके छोड़ देती है यह उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों की राजनीति में देखा जा चुका है। फिर भी वह इसे पूरी तरह से इंकार नहीं करते हुए मुस्तैद रहने की बात कहते हैं।
मतगणना के लिए प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। जिसमें 12 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, चयेरमैन मीडिया कमेटी राजीव महर्षि, मीडिया प्रभारी गढ़वाल मंडल गरिमा महरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ आरपी रतूडी, सोशल मीडिया सलाहकर प्रदेश अध्यक्ष के अमरजीत सिंह, सदस्यता अभियान के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी, रिसर्च विभाग के संयोजक प्रेम बहुखंडी, महामंत्री सुरेन्द्र रांगड़, पौराणिक संवद्र्धन विभाग के अध्यक्ष आचार्य नरेशानंद नौटियाल, प्रदेश सचिव परिणीता बडोनी, प्रदेश सचिव शांति रावत और प्रदेश सचिव विशाल मार्य को तैनात किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने जिम्मेदारी सौंपी है कि सभी पदाधिकारी राज्य की विधानसभा चुनाव की सूचना एकत्रित करेंगे।