हथियारों के बल पर चार घरों में डकैती, जिसके घर में डाली डकैती उसे लेकर पड़ोसी का घर खुलवाया, जेवरात और नकदी लूटकर फरार, दस बदमाशों से दहशत

लक्सर कोतवाली अंतर्गत इस्माइलपुर की नई कालोनी में ताबड़तोड़ डकैती
बदमाश सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचे, फिर घर में कर घुसकर बंधक बनाया
पुलिस की कई टीमें बदमाशों की धर-पकड़ में लगाई गई, लोगों में खौफ

दैनिक समाचार, हरिद्वार: जनपद के लक्सर कोतवाली के सुल्तानपुर थाना अंतर्गत हथियाबंद बदमाशों ने चार घरों में डकैती डालकर दहशत फैला दी है। चारों घर में लोगों को हथियारों की नोंक पर बंधक बनाया। पांचवे घर में भी डकैतों ने घुसने की कोशिश की लेकिन घर के मालिक ने पुलिस को फोन कर दिया। डकैत मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कई टीमें गठित की गई है। क्षेत्र में इस तरह की वारदात पहली बार हुई है कि डकैतों ने एक के बाद एक घरों में डकैती डाली।
सुल्तानपुर में इस्माइलपुर रोड पर नई कालोनी विकसित हो रही है। बताया जाता है कि गुलजार परिवार सहित घर में सो रहा था। करीब 12.30 बजे दस से बारह लोग लकड़ी की सीढ़ी के सहारे गुलदार की छत के रास्ते घर के अंदर पहुंच गए और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद बीस हजार की नकदी व लगभग एक किलो चांदी के जेवर लूट ले गए। इसके बाद दो बदमाशों ने गुलजार के परिवार को बंधक बनाकर रखा और बाकी बदमाश गुलजार को लेकर पड़ोसी आरिफ के मकान पर पहुंचे। गुलजार से ही उन्होंने आरिफ का दरवाजा खुलवाया और वहां से भी करीब पचास हजार की नकदी व बीस हजार कीमत के गहने लूट लिए।
फिर बदमाशों ने गुलजार की ही मदद से ही पड़ोसी नफीस व शेरअली के घरों के दरवाजे खुलवाए। वहां से भी बदमाशों ने नकदी व जेवर लूट लिए। बदमाशों ने गुलजार से कहकर पड़ोसी नूरहसन का दरवाजा खटखटाया पर नूरहसन को शक हो गया। उसने दरवाजा खोलने के बजाय 100 नंबर पर फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। बदमाशों ने भी पुलिस को फोन कर रहे नूरहसन की बात सुन ली। उधर, सूचना पर सीओ बीएस चौहान, कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट व एसएसआई मनोज सिरोला पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल बिष्ट ने बताया कि बदमाशों की पहचान करने को पुलिस की टीम लगाई गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!