कांग्रेस की सरकार में घपलों की होगी जांच, कोई बख्शा नहीं जाएगा, 60 पार का घमंड बीजेपी का जा रहा टूटने

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रवक्ता गरिमा बीजेपी पर बरसे
खरीद-फरोख्त के मामले में भाजपा का ट्रैक वैसे तो रहा है बेहद खराब
कंफर्ट मैजोरटी के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है कांग्रेस

दैनिक समाचार, देहरादून: भाजपा की सरकार में हुए घपले की कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनने पर उसकी जांच कराएगी। जांच के दौरान अधिकारी से जिम्मेदार हर व्यक्ति को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।
ये बातें कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने प्रदेश मुख्यालय में कही। पत्रकारों के सवालों के जवाब में गोदियाल और दसौनी ने संयुक्त रूप से कहा कि कैट की रिपोर्ट में कई घपले का खुलासा हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सिलसिलेवार इन घपलों की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी राज्यों में खरीद-फरोख्त करती है। तोड़फोड़ करती है, उस पर कड़ी निगाह है। वैसे इस तरह का कृत्य बीजेपी को नहीं करनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि खरीद-फरोख्त के मामले में भाजपा का ट्रैक वैसे तो बेहद खराब रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंनक कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस तरह की खबर आई है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को दूसरे राज्यों में शिफ्ट कर सकती है, यह सत्य नहीं है। भाजपा की ओर से 60 पार जाने का दावा किया गया था, लेकिन बहुत जल्दी उसका यह घमंड टूटने जा रहा है जबकि कांग्रेस पहले दिन से कह रही है कि वह कंफर्ट मैजोरटी के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!