किशोरों के टीकाकरण के लिए उत्तराखंड पहुंची ढाई लाख डोज, केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार

-भारत में पिछले 24 घंटों में 4,362 नए कोरोना मामले इसके लिए कोविन पोर्टल ही उपयोग में लाया जाएगा
-केंद्र सरकार से मिलीं कोरबेवैक्स वैक्सीन की ढाई लाख डोज से उक्त किशोरों का टीकाकरण किया जाना है
-केंद्र की गाइडलाइन मिलते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा

दैनिक समाचार, देहरादून

उत्तराखंड में 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को कोरबेवैक्स वैक्सीन की ढाई लाख डोज भेज दी हैं। टीकाकरण शुरू करने के लिए अब सिर्फ केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में 15 साल से 18 साल तक के किशोरों के बाद अब उनसे कम उम्र के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 12 से 15 साल तक के किशोरों का भी टीकाकरण करने की योजना है। इन किशोरों को भी टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराना होगा। भारत में पिछले 24 घंटों में 4,362 नए कोरोना मामले इसके लिए कोविन पोर्टल ही उपयोग में लाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार से मिलीं कोरबेवैक्स वैक्सीन की ढाई लाख डोज से उक्त किशोरों का टीकाकरण किया जाना है। केंद्र की गाइडलाइन मिलते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए स्कूल और बूथ तय करने की प्रक्रिया भी केंद्र की गाइडलाइन आने के बाद शुरू कर दी जाएगी। हरिद्वार से रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि 12 से 15 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। गाइडलाइन के बाद हरिद्वार में भी टीकारण की सुरुवात की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!