तीन माह पहले हुई थी शादी अचानक दोनों के बीच हुआ विवाद खुद को गोली मार मौत के घाट उतारा

-आसपास के लोग चींख- पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे

दैनिक समाचार, रुड़की

पति-पत्नी के बीच हुए आपसी झगड़े से तंग आकर व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। इसके बाद घटना से अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग चींख- पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया। सुमित पाल पुत्र मूलचंद लाल (26) मोहनपुरा का निवासी है और उसका पिछले कुछ दिनों से पत्नी से आपसी विवाद चल रहा था, लेकिन मंगलवार को अचानक से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे परेशान सुमित पाल ने पहले तो अपने हाथ की नस काट ली, उसके बाद भी वह नहीं माना और गोली मारकर अपने आप को मौत के घाट उतार लिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। सुमित अपने भाईयों में सबसे छोटा भाई था ओर उसकी तीन माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में लगी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!