इसलिए किया जायेगा नजर बंद जीतने वाले एक-एक विधायक की सरकार बनाने में रहेगी अहम भूमिका

-भाजपा सभी निर्दलीयों और बसपा को साधने में लगी हुई है

-सूत्रों की मानें तो केंद्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने जिताऊ सभी निर्दलीयों से समर्थन को लेकर पूरी बात कर ली है

दैनिक समाचार, देहरादून

मतगणना से एक दिन पहले जहां एक ओर सभी नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई है। हर कोई अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहा है। वहीं, एग्जिट पोल किसी भी दल को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचते हुए नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में जीतने वाले एक-एक विधायक की सरकार बनाने में अहम भूमिका रहेगी। कांग्रेस जहां अपने जीतने वाले विधायकों को सीधे राजस्थान रवाना करने की रणनीति बना चुकी है, वहीं भाजपा सभी निर्दलीयों और बसपा को साधने में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने जिताऊ सभी निर्दलीयों से समर्थन को लेकर पूरी बात कर ली है। दिल्ली से पहुंचे भाजपा के जोड़-तोड़ के धुरंधर माने जाने वाले केंद्रीय मंहामंत्री कैलाश विजय वर्गीय कई दिनों से यहां डेरा डाले हुए है। सूत्रों के अनुसार कैलाश विजय वर्गीय हर जीतने वाले निर्दलीय प्रत्याशी से बात कर चुके हैं। इस मामले में भाजपा कांग्रेस से दो कदम आगे चल रही है। कांग्रेस का एक भी ऐसा नेता दून नहीं पहुंचा है और पार्टी के अपने ही कई विधायक भाजपा के संपर्क में बताए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस जीतने वाले सभी विधायकों को कल 10 मार्च को सीधे राजस्थान रवाना करने वाली है। उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए हर पांच साल बाद भाजपा और कांग्रेस ही बड़े दलों के रूप में चुनावी मैदान में रहे हैं, लेकिन खंडित जनादेश आने पर निर्दलीयों और अन्य छोटे दल के जीतने वाले प्रत्याशियों की भूमिका अहम हो जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!