



-कैबिनेट के अपने मंत्रियों के साथ पहले सचिवालय में की मुलाकात
-फिर राजभवन जाकर दिया इस्तीफा, नई सरकार बनने तक रहेंगे कार्यवाहक
-धामी के हारने के बाद मुख्यमंत्री के नामों को लेकर चर्चा हुई थी काफी तेज
वासुदेव राजपूत
दैनिक समाचार, देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेने के बाद अपने कुछ मंत्रियों के साथ इस्तीफा सौंप दिया है। मुख्यमंत्री राजभवन पहुँचे और इस्तीफा दिया। अहम बात अब निकालकर ये आ रही है कि काफी हद तक संभावना है कि विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा देने से पहले सचिवालय में अपने कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात की और मंथन किया। यहाँ से वे राजभवन मंत्रियों के साथ गए और इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री धामी के खटीमा सीट से हारने के बाद चर्चा थी कि नई सरकार के मुखिया के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, सतपाल महाराज का नाम सामने आने लगा था। सूत्रों के अनुसार बदली परिस्थितियों में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर नेतृत्व मंथन में जुट गया है। हालांकि अधिक संभावना इस बात की है कि विधायकों में से ही मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।
सीएम को लेकर क्या बोले, कैलाश विजयवर्गीय
विधायक दल अपना नेता चुनेगा और फिर संसदीय बोर्ड इस पर मुहर लगाएगा। ऐसे में अभी कोई यह कहने की स्थिति में कोई नहीं है कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन जहां तक पुष्कर सिंह धामी की बात है तो वह हमारे महत्वपूर्ण नेता हैं। वे अब राज्य ही नहीं देश के नेता बन चुके हैं। बेहद कम समय में मोदी जी, नड्डा जी, अमित शाह जी की ओर से दिए गए टास्क को अपने 6 माह के कार्यकाल में बखूबी निभाया है। इसलिए चिंता मत करिए सभी की भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने धामी की जमकर तारीफ की। शिवा जी का उदाहरण देते हुए उन्हें शौर्यशाली भी कहा।
केंद्र भेज सकता है दो केंद्रीय मंत्री
सरकार गठन के लिए केंद्र की ओर से दो केंद्रीय मंत्रियों के देहरादून भेजे जाने की चर्चा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान सरकार गठन से पहले देहरादून पहुंच सकते हैं।