बड़े नेताओं को किया टैग, हरक की करीबी सिंगर और सोशल वर्कर ने लगाया किसपर गंभीर आरोप

-महाझूठा, घमंडी करार दिया, किया शीर्ष नेताओं को टैग

-उत्तराखंड में हार का फोड़ा देवेंद्र यादव पर ठीकरा, लूटकर निकलने का आरोप

दैनिक समाचार, देहरादून
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी, गूंज सोसायटी की डायरेक्टर, बॉलीवुड सिंगर और सामाजिक कार्यकर्ता ने कांग्रेस की उत्तराखंड में हार को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने हार का पूरा ठीकरा देवेंद्र यादव पर फोड़ा है। इतना ही नहीं, अपने मामले का ज़िक्र करते हुए कई संगीन आरोप तक लगाए हैं। उन्होंने अपनी बात को कांग्रेस हाई कमान तक पहुँचाने के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं को हैशटैग भी किया है।सामाजिक कार्यकर्ता और सिंगर सोनिया आनंद रावत ने अब से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर प्रदेश पर प्रदेश में कांग्रेस की हार का जिम्मा माना है। उत्तराखंड में कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने की तोहमत भी लगाया है। देवेंद्र यादव को घमंडी और झूठा करार दिया है। सबसे बड़ी बात उन्होंने अपने पोस्ट में ये लिखा है कि उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि आप जैसे लोग दिल्ली से आकर के उत्तराखंड को लूट कर निकल जाते हैं और सुना है आपकी अपनी दुकान तो अच्छी चल गई। लेकिन उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क करने में आपकी सहभागिता को भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में देवेंद्र यादव को हारे हुए विधायक तक की बात पोस्ट की है। 

सोनिया आनंद रावत की पोस्ट–
देवेंद्र यादव हो तो आप हारे हुए विधायक लेकिन घमंड आपका प्रधानमंत्री जी से भी ऊपर दर्जे का है आपको मुंह की खानी पड़ी आपने उत्तराखंड की राजनीति मैं कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी मुझे यह लिखने में जरा सी भी हिचक नहीं हो रही कि आप महा झूठे इंसान हैं क्या आपने मुझे कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर किया अन्यथा सोनिया आनंद अपने में सक्षम थी है और रहेगी आप जैसे नेताओं के पीछे घूमने की आवश्यकता मुझे कभी नहीं थी और जनता बहुत समझदार है जनता ने आप का बोरिया बिस्तर बांध ही दिया आपने मुझे कांग्रेस ज्वाइन कराई लेकिन आज तक मुझे कांग्रेस का जोइनिंग लेटर तक नहीं मिला आपने मुझसे गीत बनवाया जिस गीत को बनाने में मेरा काफी खर्च हुआ उसके बाद आपने उस गीत को रिलीज तक नहीं होने दिया केवल इसलिए कि मैं आपकी जी हुजूरी करूं माफ कीजिए यादव जी मैं कलाकार हूं और आप जैसे लोगों की लाइन मेरे पीछे बहुत लंबी लगती है मुझे प्रियंका जी से मिलना होगा या मोदी जी से मिलना होगा तो मुझे आप जैसे लोगों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दुर्भाग्य है उत्तराखंड का कि आप जैसे लोग दिल्ली से आकर के उत्तराखंड को लूट कर निकल जाते हैं और सुना है आपकी अपनी दुकान तो अच्छी चल गई लेकिन उत्तराखंड मैं कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क करने में आपकी सहभागिता को भुलाया नहीं जा सकेगाl
#Sonia #Gandhi
#Priyanka #Gandhi
#Rahul #Gandhi
#Ganesh #Godiyal
#Pritam #Singh

Leave a Comment

error: Content is protected !!