हरिद्वार की इन सीटों पर कई प्रत्याशियों को हराकर नोटा ने दर्ज की जीत

वासुदेव राजपूत,दैनिक समाचार हरिद्वार।

हरिद्वार और रानीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। हरिद्वार की नगर विधानसभा सीट से मदन कौशिक ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को भारी मतों से मात देते हुए पांचवी बार विजय प्राप्त की। 

इसके सांथ ही रानीपुर विधानसभा की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के आदेश चौहान ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान को भारी मतों से मात देते हुये तीसरी बार विजय प्राप्त की है।


कई प्रत्याशी नहीं छू पाये नोटा का आंकड़ा

हरिद्वार और रानीपुर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में ऐसे प्रत्याशी भी थे जो नोटा का आंकड़ा भी नहीं छु पाये इस हिसाब से उन प्रत्याशियों में नोटा ही जीता है।

हरिद्वार नगर सीट पर इन प्रतियाशियों से जीता नोटा

ऐसे प्रत्याशियों में राष्ट्रीय विकास पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार गुप्ता को 217 न्याय धर्म सभा के अनुराग शर्मा को 107 उत्तराखंड क्रांति दल के आदेश कुमार मारवाड़ी को 157 समाजवादी पार्टी की सरिता अग्रवाल को 239 निर्दलीय मोहम्मद आजम को 125 वोट प्राप्त हुये।
हरिद्वार की नगर विधानसभा सीट पर नोटा पर वोट करने वाली संख्या 548 रही। इसलिए इन प्रत्याशियों में से नोटा ने विजय प्राप्त की है। 

रानीपुर सीट पर इन प्रत्याशियों से जीता नोटा 
रानीपुर के प्रत्याशियों में कम्युनिस्ट पार्टी के रमेश चंद्र को 217, भारतीय जन जागृत पार्टी के इरफान अली को 187,
समाजवादी पार्टी के निशांत कुमार को 214, न्याय धर्म सभा के संदेश शर्मा को 146, निर्दलीय अजय कुमार को 164, निर्दलीय पंकज कुमार को 100, निर्दलीय मुरसलीन कुरैशी को 104 वोट प्राप्त हुये।
 
रानीपुर विधानसभा सीट पर नोटा पर वोट करने वाली संख्या 629 रही। इसलिए इन प्रत्याशियों में से नोटा ने विजय प्राप्त की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!