पांचवी बार विजय होने पर कौशिक की जन आभार यात्रा कल, जानिये कहाँ क्या रहेगा यात्रा का रूट और स्वागत

दैनिक समाचार, हरिद्वार 
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधानसभा के विधायक मदन कौशिक के पांचवी बार विजय होने के उपलक्ष में कल दिनांक 14 मार्च को दोपहर 1:30 बजे आर्य नगर चौक से एक जन आभार यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा आर्य नगर चौक से हर की पौड़ी तक जाएगी और वहां पर गंगा पूजन के बाद यात्रा का समापन किया। तिवारी ने बताया की इस यात्रा को लेकर के हरिद्वार की जनता में बहुत उत्साह है। यात्रा का संकर आश्रम, खन्ना नगर, प्रेम नगर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, विवेक विहार विशाल ऑप्टिकल के पास, पुराना रानीपुर मोड़, जमनापैलेस, ऋषिकुल, देवपुरा चौक, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति चौक, लालतारौ पुल, पोस्टऑफिस, हर की पौड़ी पहुँचने से पहले बाजार सहित विभिन जगह पर मदन कौशिक के स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और ढोल नगाड़े डीजे और झंडों के साथ यात्रा का संचालन किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!