



-लिंक को ठगों द्वारा व्हाट्सऐप, फेसबुक और अन्य माध्यमों पर शेयर किया जा रहा है
दैनिक समाचार, हरिद्वार
अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं और इंटरनेट पर देखने का जरिया बना रखा है तो थोड़ा संभल जाएं। इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने पूरे भारत में धूम मचा रखी है। फिल्म देखने के लिए सिनेमा घरों में टिकट मिलने की होड़ मची हुई है जिस वजह से लोग इंटरनेट के माध्यम से फिल्म को डाउनलोड करने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन ऐसे में आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। ठगों ने इंटरनेट पर ठगी का जरिया बना रखा है। फिल्म को डाउनलोड करने के लिए सोशल मीडिया पर एक लिंक शेयर किया जाता है। लोग बिना कुछ सोचे समझे लिंक को खोल लेते हैं जिस कारण मोबाइल फोन को हैक कर डाटा लीक कर लिया जाता है। उत्तराखंड तो नहीं लेकिन गाजियाबाद साइबर सेल इस लिंक के बारे में शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस लिंक को ठगों द्वारा व्हाट्सऐप, फेसबुक और अन्य माध्यमों पर शेयर किया जा रहा है।